पीएम मोदी की हाल ही में सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीर में मोदी सऊदी अरब के कुछ अधिकारियों के साथ दिखाई देते हैं. दिलचस्प बात ये है कि मोदी के सिर पर उसी तरह की एक चादर दिखती है जैसे कि सऊदी अधिकारी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. सऊदी अरब सहित कई मुस्लिम देशों का ये पारंपरिक पहनावा है. वहां के रहने वाले इसे अपने सिर पर बांधते हैं. इसे कैफिए कहा जाता है. इस तस्वीर के साथ एक संदेश शेयर किया जा रहा है.
पैसा भगवान नहीं होता या खुदा, भगवान से कम भी नहीं होता (स्पेशियली जब आप भिखारी बन चुके हो)- हिन्दू ह्दय सम्राट इस पहनावे में उस इकॉनॉमी के लिए इन्वेस्टमेंट लाने गए हैं जिसे उन्होने बर्बाद कर दिया ( भक्तों,डोंट माइंड)
फेसबुक पर भी ये तस्वीर शेयर की जा रही है.
ये भी पढ़ें
क्या सोशल मीडिया पर वायरल दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर नासा ने अंतरिक्ष से ली है ?
फैक्ट चेक
क्या रियाद में मोदी ने वाकई मुसलमानों का पारंपरिक पोशाक पहनी ?
सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचने पर पीएम मोदी की तमाम तस्वीरे सोशल मीडिया पर हैं. थोड़ा सा इंटरनेट पर सर्च करने पर हमे प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पोस्ट की गई पीएम की तस्वीरे मिलीं. इन तस्वीरों में एक तस्वीर वो भी थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में मोदी के सिर कोई भी कपड़ा बंधा हुआ दिखाई नहीं देता है. औऱ वो सऊदी अरब का पारंपरिक पोशाक पहने हुए दिखाई नहीं देते हैं.
नीचे दो तस्वीरें है जो बिल्कुल एक जैसी हैं. एक तस्वीर वो है जो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें मोदी सऊदी अरब के पारंपरिक पहनावे कैफिए में नज़र आते हैं. दूसरी तस्वीर बिल्कुल समान है. तस्वीर का बैकग्राउंड एक है. मोदी के साथ और पीछे चल रहे लोग भी वही हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि इस तस्वीर में मोदी के सिर पर कोई कपड़ा दिखाई नहीं देता है. ये ऑरिजनल तस्वीर है.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल पीएम मोदी की तस्वीर को फोटोशॉप्ड किया गया है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1