क्या NIA ने केरल पुलिस चीफ को PFI से संबंध रखने वाले 873 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट सौंपी ?-FACT CHECK

कुछ मेन स्ट्रीम मीडिया संगठनों ने दावा किया कि NIA ने एक रिपोर्ट केरल पुलिस चीफ को सौंपी है जिसमें 873 पुलिसकर्मियों के PFI से संबंध की बता कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस इंस्पेक्टर, एसएचओ और सिविल पुलिसकर्मी रैंक के कर्मचारी NIA की रडार पर हैं. इन पुलिस कर्मचारियों के वित्तीय लेनदेन की जांच की जा ही है.दैनिक भास्कर अखबार ने भी ये दावा अपने वेबसाइट में किया. आर्काइव यहां देख सकते हैं.

इसके अलावा मलयाली मनोरमा ग्रुप की वेबसाइट onmanorama.com और मात्रभूमि ने भी ये दावा किया. इनका आर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

दक्षिणपंथी वेबसाइट ऑप इंडिया ने भी यही दावा किया . आर्काइव

मधु किश्वर और हिन्दूसेन गुप्ता ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इन अखबारो की रिपोर्ट को पोस्ट किया.

हाल ही में देश भर में NIA की  PFI पर रेड के बाद सरकार ने इस संगठन पर बैन लगा दिया था. संगठन पर टेरर फंडिंग का आरोप है.   

ये भी पढ़िए

क्या पूजा के दौरान राहुल गांधी ने आरती की थाली लेने से इऩकार किया ?

सच क्या है ?

ये दावा NIA के हवाले से किया गया था. इसलिए सबसे पहले हमने NIA के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और वेबसाइट की जांच की. दोनों ही जगह ऐसी किसी रिपोर्ट का जिक्र  नहीं है. और ना ही कोई रिपोर्ट केरल पुलिस प्रमुख को सौंपने का जिक्र है. दावा ये किया  गया था कि रिपोर्ट केरल पुलिस चीफ को सौंपी गई है तो हमने केरल पुलिस के ट्विटर हैंडल की टाइम लाइन को देखा तो वहां हमे एक ट्वीट मिला जिसमे इस दावे को बेबुनियाद बताया गया. मलयाली में किए गए इस ट्वीट में कहा गया ”NIA के प्रतिबंधित संगठन PFI से 873 पुलिस कर्मियों के संबंध जैसी कोई रिपोर्ट NIA ने पुलिस प्रमुख को नहीं सौंपी है. इस खबर का कोई आधार नहीं है”  

कुछ और खोजबीन करने पर हमे न्यूज वेबसाइट  News Minute की रिपोर्ट मिली जिसमे वेबसाइट ने नाम ना छापने की शर्त पर NIA के अधिकारी का बयान कोट किया है. जिसमे उस अधिकारी ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उऩके पास नहीं है.

हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले कई इस तरह केी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें पुलिस अफसरों से PFI के संबंधों को लेकर कार्रवाई की गई है. फऱवरी के महीने में इडुक्की में एक सिविल पुलिस अधिकारी को सस्पेंड भी किया गया था.

स्वराज के कंसल्टिंग एडिटर ए रंगनाथन ने भी मीडिया संगठनों के हवाले से ये खबर ट्वीट की थी. बाद में उऩ्होने एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा ” NIA ने फोन करके कहा जिस रिपोर्ट को मैने स्टेट्समैन, मात्रभूमि, जी न्यूज और दैनिक भास्कर से कोट किया वो गलत है. हालांकि इनमे से किसी ने अपनी रिपोर्ट को नहीं हटाया लेकिन मैने NIA पर भरोसा करते हुए डिलीट कर दिया”

निष्कर्ष

जांच में ये पता चलता है कि मीडिया संगठनों ने NIA के नाम का इस्तेमाल करते हुए गुमराह करने वाला दावा किया.  ना तो NIA ने ये रिपोर्ट जारी की है और ना ही उऩकी वेबसाइट पर इस संबंध में कोई प्रेस रिलीज है. केरल पुलिस ने भी ऐसी किसी रिपोर्ट से इऩकार किया है.

दावा-NIA ने केरल पुलिस चीफ को PFI से संबंध रखने वाले 873 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट सौंपी

दावा करने वाले- कुछ मीडिया संगठन

सच-दावा गुमराह करने वाला है

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago