जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से अमेरिका इतिहास की सबसे बुरी हिंसा से जूझ रहा है.ये घटना नस्लवाद के खिलाफ सबसे मजबूत आवाज बनती जा रही है. अमेरिका के बहुत सारे शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षा कारणों से थोड़ी देर के लिए व्हाइट हाउस में बने बंकर में जाना पड़ा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो 29 मई से वायरल है जिसमें बहुत सारे प्रदर्शनकारी हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा कि प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस में घुस गए हैं. व्हाइट हाउस, अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास स्थान है. पूरी दुनिया में इसी दावे के साथ वीडियों को लाखों लोग अब तक देख चुके हैं.
भारत में भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक,यूट्यूब, इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल साइटस पर इसे लोग पोस्ट कर रहे हैं. अमेरिका के मेनेसोटा में जॉर्ज फ्लॉयड नामके एक अश्वेत को पकड़ने के बाद एक पुलिस कर्मी ने उसके गले को अपने घुटनों से तबतक दबाया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद से ही अमेरिका के तमाम शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए.
ये भी पढ़िए
अमित शाह ने 41 करोड़ लोगों के अकाउंट में 53 करोड़ नहीं बल्कि 53 हजार करोड़ रुपए भेजे जाने की बात कही
फैक्ट चेक
इनविड टूल के जरिए हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़ा फिर तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई सारे परिणाम हमे मिले. यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च में वायरल तस्वीर में दिख रहे भवन जैसी तमाम तस्वीर दिखाई देती हैं. तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के अनुसार ये भवन व्हाइट हाउस नहीं बल्कि कोलंबस शहर में स्थित ओहियो का स्टेट हाउस है.
यहां आप वायरल वीडियो की तस्वीर और ऑरिजनल तस्वीर में समानता देख सकते हैं.
स्थानीय न्यूज चैनल ‘nbc4’ के पत्रकार ‘Eric Halperin’ ने भी 29 मई को वीडियो पोस्ट करके बताया कि ये घटना स्टेट हाउस की है. हालांकि ये वीडियो सिर्फ 11 सेंकेंड की है लेकिन वायरल वीडियो जो कि 58 सेकेंड लंबा है उसके कुछ हिस्से के समान है.
गूगल मैप में भी ये तस्वीर ओहियो स्टेट हाउस के नाम से ही नजर आती है.
कई अखबारों ने भी इस घटना को रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने कोलंबस के ओहियो स्टेट हाउस में घुसकर तोड़फोड़ की है. रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व्हाइट हाउस का नहीं है. ये कोलंबस के ओहियो स्टेट हाउस का वीडियो है जहां प्रदर्शनकारियों ने घुसकर हंगामा किया था.
दावा- प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस में घुस गए
दावा करने वाले-सोशल मीडियो यूजर
सच-दावा गलत है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1