राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इस दरमियान उनका एक और एडिटेड वीडियो क्लिप वायरल है. वीडियो आरती का है. साथ में अशोक गहलोत भी हैं. वीडियो में एक व्यक्ति आरती करता दिखाई देता है बीचे में राहुल गांधी हैं. औऱ उनके बगल में अशोक गहलोत. आरती कर रहा व्यक्ति कुछ सेंकेंड में आरती की थाली अशोक गहलोत को देता दिखाई देता है. दावा किया जा रहा है राहुल गांधी ने आरती की थाली लेने से इंकार कर दिया. बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखते हैं ”जनौधारी राहुल गांधी आरती करने से मना करते हुए. कारण साफ है !”
इसी दावे के साथ कुछ और ट्वीट आप यहां देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
शशि थरूर को गलत तरीके से भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर तस्वीर वायरल
राहुल गांधी ने पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाली लड़की को गले नहीं लगाया
इनविड टूल के जरिए वीडियों को की-फ्रेम्स में तोड़कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ‘with rg’ नामके फेसबुक पेज पर ये वीडियो दिखाई देता है. वीडियो 27 सितंबर 2017 को पोस्ट किया गया है. इसे आप यहां देख सकते हैं. वीडियो में राहुल गांधी आरती की थाली हाथ में लिए दिखाई देते हैं और फिर उसे अशोक गहलोत को दे देते हैं. नीचे कैप्शन दिया गया है ‘Rahul Gandhi in Garba pandal at Rajkot’
उसी दिन राहुल गांधी ने अपनी गुजरात यात्रा की तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की. इनमे से एक में वो आरती करते नजर आते हैं. अशोक गहलोत उनके साथ नजर आते हैं. कैप्शन में उऩ्होने लिखा ‘राजकोट में गरबा के साथ दिन अच्छा गुजरा’
न्यूज पेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात चुनाव से पहले राहुल गांधी 3 दिन के लिए राज्य के दौरे पर थे. यहां उन्होने कई मंदिरों के दर्शन किए. गुजरात कांग्रेस का 27 सितंबर को एक ट्वीट मिला जिसमें 4 तस्वीरें हैं मंदिरों में पूजा अर्चना करने हुए.
राहुल गांधी की वायरल वीडियो क्लिप क्रॉप की गई है. ऑरिजनल वीडियो में वो आरती करते हुए दिखाई देते हैं.
दावा-राहुल गांधी ने आरती करने से इनकार किया
दावा करने वाले- अशोक पंडित, सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…