राहुल और प्रियंका गांधी का एक वीडियो काफी तेजी से आज वायरल हुआ जिसमें दोनों कार की पिछली सीट पर बैठे हुएं हैं और कुछ पुलिस अफसर पूछताछ कर रहे हैं. वीडियो में बातचीत भी सुनाई देती है जिसमें पुलिस कह रही है कि धारा 144 लगी हुई है आप कैसे आ गए. तो दूसरी तरफ से आवाज आती है कि मुझे ऑर्डर दिखाओ. ये आवाज राहुल गांधी की हैं. कार से बाहर प्रमोद तिवारी पुलिस वालों से कहते सुनाई देते हैं कि जाने दो. फिर पुलिस आगे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति से एक कागज पर साइन करने के लिए कहती है. 90 सेकेंड का ये वीडियो है. दावा किया जा रहा है राहुल-प्रियंका ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है.
अलग-अलग कैप्शन के साथ ये दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट किया जा रहा है. लेकिन सबका दावा एक ही है कि वीडियो लॉकडाउन के दौरान का है.
ट्विटर पर भी इसे पोस्ट किया गया है.
शाहरुख खान के खिलाफ योगी का साढ़े चार साल पुराना वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर पोस्ट किया जा रहा है
संबधित की-वर्ड से सिंपल गूगल सर्च के जरिए ये पता चलता है कि वीडियो पिछले साल दिसंबर के महीने का है. अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार ”मेरठ में नए नागरिकता कानून और NRC के विरोध के दौरान कुछ लोग मारे गए थे. राहुल और प्रियंका मृतकों के परिवारवालों से मिलने जा रहे थे . इस दौरान मेरठ से पहले पुलिस ने उन्हे रोक लिया था. पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए उन्हे कानून के उल्लंघन की नोटिस भी दी ” रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की तरफ से आदेश की कॉपी मांगी गई और में ये भी कहा गया कि 3 लोगों को ही जाने की अनुमति दी जाए.
ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. 24 दिसंबर को सीएनएन की रिपोर्टर जेबा वारसी ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया था.
निष्कर्ष
कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन की घोषणा 25 मार्च को की गई थी. जबकि राहुल-प्रियंका की गाड़ी को पुलिस ने 24 दिसंबर को रोका था. उस समय तक भारत में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो गुमराह करने वाला है,
दावा- राहुल-प्रियंका गांधी ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूज़र
सच-दावा गलत है.
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…