Fact-Check : क्या पठान की स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख़ खान के समर्थको ने फिल्म का विरोध करने वालो की पिटाई कर दी ?

25 जनवरी को रिलीज हो चुकी पठान मूवी सुर्खियां बना रही है। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भूमिका में बनी मूवी दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है हालांकि इस मूवी पर सियासत भी जमकर देखने को मिल रही है। पठान का बॉयकॉट करने वाले लोग अलग-अलग फिल्मों के डिमोशन रिव्यू पठान से जोड़कर साझा कर रहे हैं वहीं शाहरुख खान के समर्थक देश-विदेश से वायरल वीडियो को पठान मूवी के क्रेज से जोड़ रहे हैं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग झगड़ते हुए देखे जा सकते हैं। शाहरुख खान के समर्थक दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो में खान के समर्थकों ने पठान मूवी का विरोध करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी। आर्काइव

वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को फेसबुक पर यहांयहां और यहां देख सकते हैं। 

ये भी पढ़िए

पठान मूवी के गाने पर बिलावल भुट्टो के डांस करने का तारेक फतेह का दावा झूठा है

सच क्या है ?

वायरल वीडियो की सच्चाई ‌जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के साथ सर्च करना शुरू किया। इस दौरान Aaj Tak  के यूट्यूब चैनल पर हमें वायरल वीडियो के कीफ्रेम दर्शाता हुआ वीडियो मिला। जिसमें बताया गया कि यूपी के अमरोहा में पठान मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई।

माधौ सिनेप्लेक्स के मैनेजर अब्दुल हई ने अमर उजाला को बताया कि एक ही कोल्ड ड्रिंक शेष बची थी जिसके दो लोग इच्छुक थे, बस इसी पर गाली-गलौज शुरू हो गई। यह मामला अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के आजादपुर रोड का है।” प्रभात खबर और ईटीवी भारत की रिपोर्ट में भी इसी मामले को लेकर वीडियो की पुष्टि की गई।

पड़ताल में हमें रिपब्लिक भारत और अमरोहा ऑनलाइन हिंदी को CEO सिटी विजय कुमार राणा द्वारा दी गई बाइट भी मिली।

विजय कुमार राणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो थाना कोतवाली क्षेत्र में माधौ टॉकीज का है। वहां पर पठान मूवी की स्क्रीनिंग हो रही थी गुरुवार आखिरी शो में के दौरान एक ही सम्प्रदाय के दो पक्षों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर भिड़ंत हो गई।जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए हमने अमरोहा के पत्रकार महेंद्र सिंह से भी सम्पर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया है। 

निष्कर्ष

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को भ्रामक पाया है। वीडियो यूपी के अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के आजादपुर रोड का है जहां एक ही सम्प्रदाय के दो पक्षों में कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हो गया था। 

दावा – थियेटर में शाहरुख खान के समर्थकों ने पठान मूवी के विरोध में प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी

दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स ने

सच – दावा भ्रामक है

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago