मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता पत्रकार रवीश कुमार का ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह की राफेल विमान की शस्त्र पूजा पर कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है रवीश कुमार ने कहा“राफेल पर ॐ क्यूं लिखा गया? क्या राफेल सिर्फ़ हिन्दुओं का है? क्या भारत सेकुलर मुल्क नही रहा अब? उसमे अल्लाह हु अकबर 786 क्यु नही लिखा गया”
इसी तरह और ट्वीट गए जिसमें इससे मिलते जुलते बयान और रवीश पर तंज भी था.
इसी तरह फेसबुक पर भी रवीश के हवाले से ये बयान वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह राफेल लड़ाकू विमान को रिसीव करने फ्रांस गए थे. विजय दशमी के दिन उन्होने दसॉ कंपनी से विमान को रिसीव किया और उसकी शस्त्र पूजा की. इस दौरान उन्होने विमान पर ऊँ का निशान बनाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर राफेल की शस्त्र पूजा को लेकर दो पक्षो में हंगामा मच गया.
क्या पीएम मोदी की मां हीराबेन वायरल वीडियो में नृत्य कर रहीं हैं ?
रवीश कुमार एनडीटीवी पर प्राइम टाइम शो की एंकरिंग करते हैं. इस महीने की तारीख राजनाथ सिंह ने फ्रांस में राफेल विमान की शस्ज्त्र पूजा की थी. 8 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक हमने रवीश के शो की पड़ताल की. उन्होने राफेल पर इस दौरान कोई शो नहीं किया था. इन शो को आप यहां, यहां, यहां देख सकते हैं. इनमे से एक शो स्टेट बैंक की ब्याज़ दरों, दूसरा ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरियों और तीसरा दिल्ली की हवा पर किया था. इसके अलावा हमने उनके ब्लॉग भी देखे उसमें भी उन्होने इस पर कुछ नहीं लिखा. रवीश के फेसबुक पेज पर हमे उनकी एक पोस्ट मिली जिसमें उन्होने कहा कि मैने रफाल की शस्त्र पूजा पर कुछ नहीं कहा फिर भी लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं. रवीश कुमार की ये पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
हमारी जांच के अनुसार रवीश कुमार के खिलाफ मनगढ़ंत और झूठा प्रचार किया जा रहा है कि उन्होने राजनाथ सिंह की राफेल पूजा पर तंज कसा है जबकि उन्होने अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा है.
दावा- रवीश कुमार ने कहा“राफेल पर ॐ क्यूं लिखा गया? क्या राफेल सिर्फ़ हिन्दुओं का है? क्या भारत सेक्युलर मुल्क नही रहा अब ? उसमे अल्लाह हु अकबर 786 क्यूं नही लिखा गया.
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा बेबुनियाद और झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…