क्या यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाई चाय बेचते हैं?

सोशल मीडिया पर चाय की दुकान पर बैठे एक व्यक्ति की फोटो वायरल है जो आप की नज़रों से भी गुज़री होगी। इस फोटो के बारे में कहा जा रहा है कि ये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाई की फोटो है। कई फेसबुक पेज, निजी फेसबुक अकाउंट और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर किया जा रहा है। इस फोटो के साथ एक संदेश भी है।


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी के भाई हैं जो चाय की दुकान चलाते हैं।कांग्रेस के कोई भी बड़े नेता का भाई इस तरह का हो तो ज़रूर पोस्ट कीजिएगा।

नीलम चतुर्वेदी विधायक नामके फेसबुक अकाउंट से इस महीने 8 फरवरी को पोस्ट किया गया है। 26 हज़ार बार इसे शेयर किया जा चुका है।

यही फोटो इसी तरह के संदेश के साथ एक साल से भी ज्यादा समय से पहले फेस बुक पर सबसे पहले पोस्ट किए जाने के तथ्य मिलते हैं। गूगल रिवर्स इमेज और yandex सर्च के जरिए फेसबुक पर 19अगस्त 2017 को यही तस्वीर मिली जिसे गोपाल माहेश्वरी ने पोस्ट किया है। संदेश वही है लेकिन भाषा अंग्रेज़ी है।

एक साल पहले कई व्यंग बनाने वाले फेसबुक पेजों ने भी इस फोटो का इस्तेमाल भी किया है।  


सच्चाई क्या है

रिसर्च के दौरान ही हमें दिसंबर 2017 का एक ट्वीट मिला जिसमें इसी तस्वीर पर संदेश था डुप्लीकेट योगी जी।

फिर हमने आदित्यनाथ योगी के परिवार के बारे में पता करना शुरू किया तो पता चला योगी के तीन भाई औऱ तीन बहने हैं। तीन भाइयों में मानवेंद्र सबसे बड़े हैं जबकि महेंद्र मोहन औऱ शैलेंद्र मोहन योगी से छोटे हैं। शैलेंद्र मोहन  सेना में सूबेदार है।

योगी आदित्यनाथ और उनके तीन भाई

एबीपी न्यूज़ चैनल ने योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद परिवार का इंटरव्यू किया था जिसमें उनके दो भाई भी थे। जबकि इंडिया टुडे ने सेना में तैनात उनके तीसरे भाई का इंटरव्यू दिखाया था।

 

इन तीनों भाइयों में से किसी की शक्ल वायरल तस्वीर से नहीं मिलती है। और ना ही कोई चाय बेचने का काम करता है। सोशल मीडिया पर योगी के भाई के चाय बेचने का दावा झूठा है।

Indiacheck

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago