अमेरिका के नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन यानि NASA ने एक ‘Rain cloud generator machine’ यानि ऐसी मशीन बनाई है जिससे बारिश वाले बादल बनाए जा सकते हैं. इस संदेश के साथ बादल बनाने की मशीन से बादल निकलता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ट्विटर यूज़र जयश्री विजयन ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को टैग करते हुए ये ट्वीट किया. जयश्री ने लिखा ‘NASA ने बारिश वाले बादल बनाने वाली एक मशीन बनाई है,देखिए दुनिया कहां जा रही है.अदभुत!’ खास बात ये है कि अमिताभ बच्चन ने इसे रिट्वीट किया है. अमिताभ ने इस पर लिखा ‘क्या हम इसे भारत में ला सकते हैं?,अभी,अभी,प्लीज़!’
अमिताभ बच्चन के रिट्वीट को अब तक 5000 लोग दोबारा ट्वीट कर चुके हैं. इसका आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक पर भी लोग इसे पोस्ट कर रहे हैं
बादलों की मशीन बनाने की खबर सोशल मीडिया पर पिछले साल भी वायरल हुई थी. फेसबुक पर हमें अप्रैल 2018 का वीडियो इसी संदेश के साथ मिला
इसका आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं
लखनऊ के पास इटौंजा की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर किया गया वायरल
सिंपल गूगल रिसर्च में जब हमने ‘Rain cloud generator machine’ की-वर्डस डाले तो हमें फोर्ब्स मैगज़ीन का एक लेख मिला. इस लेख को Marshall Shephard ने 4 अप्रैल 2018 को लिखा था. शेफर्ड मौसम वैज्ञानिक हैं और NASA में भी काम कर चुके हैं. उन्होने इस खबर का फैक्ट चेक किया और बताया कि NASA ने इस तरह की कोई मशीन नहीं बनाई है.
उन्होने बताया कि ये रॉकेट टेस्टिंग का वीडियो है.इस पूरी प्रकिया को उन्होने अपने लेख में समझाया भी है. उन्होने बताया कि NASA ने जब से अपने RS-25 रॉकेट इंजन का परीक्षण Mississippi के Stennis Space Center में किया था तभी से इस तरह की झूठी खबरें प्रसारित हो रहीं हैं. दरअसल RS-25 लिक्विड हाइड्रोजन और लिक्विड ऑक्सीजन बाहर निकालता है औऱ जब ये आपस में मिलते हैं तो H2O यानि पानी बनाते हैं. इसलिए फोटो या वीडियो में जो बादल आप देखते हैं वो बहुत सरल वैज्ञानिक प्रक्रिया का बाई-प्रोडक्ट है. आप इस पूरे लेख को यहां पढ़ सकते हैं.
इसके बाद हमने Video Of Testing Of RS-25 Engine की-वर्डस का इस्तेमाल करके गूगल सर्च किया तो हमे ऑरिजनल वीडियो मिल गया. 500 सेकेंडस के इस वीडियो को Scinews ने एक साल पहले अपलोड किया है.इस पूरे वीडियो में से कुछ हिस्सा निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. इस पूरे वीडियो को आप यहां देख सकते हैं
दावा-NASA ने बारिश वाले बादल बनाने वाली मशीन बनाई है
दावा करने वाले- जयश्री विजयन, फेसबुक यूज़र
सच- ये दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…
View Comments