क्या मोदी की नीतियों की वजह से 30 करोड़ लोगों के गरीबी से उबरने का ट्रंप का दावा सही है ?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रविवार को ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में भारत में गरीबी कम करने की दिशा में पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की. उन्होने कहा ‘मोदी की विकास में सुधार की नीतियों की वजह से भारत में 10 साल में 300 मिलियन यानि 30 करोड़ लोग गरीबी से उबर गए हैं. ये अदभुत है.’ ट्रंप ने ये बात HOWDY मोदी कार्यक्रम के दौरान भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करते हुए कही. ट्रंप औऱ मोदी ने एक साथ इस कार्यक्रम में शिरकत किया था.

अमेरिका के ह्यूस्टन में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का ‘HOWDY मोदी’ कार्यक्रम में भाषण (यूट्यूब)

ये भी पढ़िये

चीन के नृत्य को भारत का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल, मधु किश्वर और तारेक फतह ने किया पोस्ट

फैक्ट चेक

हमने प्रेसिडेट ट्रंप के इस दावे का रिसर्च करना शुरू किया तो हमे पता चला कि ये आंकड़ा युनाइटेड नेशन की एक रिपोर्ट से लिया गया है. इस रिपोर्ट का नाम है The 2019 global Multidimensional Poverty Index (MPI). इसे यूएन डेवलेपमेंट प्रोग्राम यानि UNDP और ऑक्सफोर्ड पॉवर्टी व ह्युमेन डेवलपमेंट इनिशिएटिव यानि OPHI ने मिलकर तैयार किया है. इसमें 101 देशों को शामिल किया गया है. और 2006 से 2016 के दौरान इन देशों के गरीबी के आंकड़ों पर रिसर्च करके इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है.  इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2005-06 से 2015-16 के बीच भारत ने चुने गए देशों के बीच काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. नीचे इसी रिपोर्ट में मल्टी डायमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स के चार्ट में आप इसे देख सकते हैं. खासतौर से झारखंड में जहां 2005-06 में 74.9 फीसदी लोग गरीब थे 2015-16 में ये संख्या 46.5 फीसदी रह गई. खासतौर से देश के ग्रामीण इलाकों में शहरी इलाकों की तुलना में ज़्यादा अच्छा काम हुआ है.

चुने गए देशों के उन इलाकों में गरीबी उन्मूलन का ट्रेंड का स्क्रीन शॉट (UNDP)

वहीं गरीबी दर्शाने वाले 10 इंडिकेटर्स में भी भारत की परफॉरमेंस काफी अच्छी रही है. तीन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों के आंकड़ों को यहां दिकाया गया है.

यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक गरीबी दर्शाने वाले 10 मानकों पर साल 2006-16 के बीच भारत का प्रदर्शन (स्क्रीन शॉट)

रिपोर्ट के अनुसार साल 2005-6 में पूरे देश में 640 मिलियन से ज़्यादा लोग गरीब थे जबकि 2015-16 में ये संख्या घटकर 365.55 मिलियन रह गई. लगभग 271 मिलियन लोग गरीबी से ऊपर आ गए.

साल 2005-06 से लेकर 2015-16 के बीच यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का प्रदर्शन ( स्क्रीन शॉट)

ये पूरी रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. इसके अलावा इस रिपोर्ट को कई अंतरराष्ट्रीय अखबारों ने भी प्रकाशित किया था.

राष्ट्रपति ट्रंप ने जो संख्या बताई है वो लगभग सही है लेकिन इसका श्रेय पीएम मोदी को देना तथ्यात्मक रूप से गलत है. मोदी मई 2014 में प्रधानमंत्री बने उससे पहले 10 साल तक यूपीए की सरकार थी. और ये रिपोर्ट 2006-2016 के बीच की है. यानि इस दौरान वो सिर्फ 2 साल प्रधानमंत्री रहे जबकि 8 साल मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे.

निष्कर्ष

राष्ट्रपति ट्रंप का ये कहना कि 10 साल के दौरान भारत में करीब 300 मिलियन यानि 30 करोड़ लोग गरीबी से ऊपर आएं सही है लेकिन इसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देना गलत है.

दावा- ‘मोदी के विकास सुधारों की वजह से भारत में 10 साल में 300 मिलियन यानि 30 करोड़ लोग गरीबी से उबर पाए हैं. ये अदभुत है.’

दावा करने वाले- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

सच- दावा गुमराह करने वाला है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Gyan Srivastava

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago