‘’मोदी जी ने 35000 करोड़ LED बल्ब बांटे यानि हर आदमी को 282 बल्ब मिले, मुझे तो एक भी नहीं मिला’’
ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके साथ हिन्दी बिजनेस न्यूज़ चैनल CNBC-AWAJ के स्क्रीन की तस्वीर है जिसमें BREAKING NEWS की पट्टी के नीचे लिखा है ‘’35000 करोड़ LED बल्ब बांटे’’
फेसबुक पर ‘प्रियंका गांधी’ नामके पेज पर इसे पोस्ट किया गया. इसका आर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं. आपको बता दे कि ये प्रियंका गांधी का आधिकारिक पेज नहीं है. इस पेज के अलावा भी बहुत लोगों ने इसे पोस्ट किया है. ये पोस्ट ट्विटर पर भी वायरल है. लोगों ने लिखा है ‘’35000 करोड़ LED बल्ब बांटे गए या बेचे गए? या कोई घोटाला हो गया? किसी को बल्ब मिला? हमे तो एक भी नहीं मिला, भक्तो को मिला हो, तो नहीं बता सकते है, नहीं भी मिला होगा तो मिला मिला बोलेंगे!!
इसका आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. ट्विटर पर औऱ लोगों ने भी इसे पोस्ट किया है. सबमें संदेश लगभग एक जैसा ही है.
क्या वायरल तस्वीर में मोतीलाल वोरा, राहुल गांधी के पैर छू रहे हैं?
INDIA CHECK ने सबसे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पूरा बजट भाषण सुना. भाषण में उन्होने एक जगह LED बल्ब की बात की है लेकिन उन्होने 35 करोड़ LED बल्ब बांटने की बात कही 35000 करोड़ नहीं. आप वित्तमंत्री के बजट भाषण में 1:06:40 के काउंटर पर इसे नीचे सुन सकते हैं. जिसमें वो कहती हैं ‘’हमने लगभग 35 करोड़ LED बल्ब उज्जवला योजना के तहत बांटे हैं, जिससे 18 हज़ार 341 करोड़ रुपए की सालाना बचत हुई है’’.
फिर सवाल उठता है कि CNBC-AWAJ की स्क्रीन शॉट पर ये कैसे शेयर हो रहा है? हमने चैनल के एडिटोरियल डिपार्टमेंट में कुछ लोगों से बात की तो उन्होने नाम ना ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि ये टाइप करने के दौरान गलती से 35 करोड़ की जगह 35 हज़ार करोड़ लिख गया था, जिसे तुरंत डिलीट कर दिया गया. चुंकि चैनल में ये प्रसारित हो गया था इसलिए किसी ने स्क्रीन शॉट लेकर इसे वायरल कर दिया.
दावा- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा ‘’ 35000 करोड़ LED बल्ब बांटे’’.
दावा करने वाले- फेसबुक, ट्विटर यूज़र
सच- दावा गलत है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…
View Comments