न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में महेन्द्र सिंह धोनी के रन आउट होते ही भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया. धोनी के आउट होते ही भारतीय क्रिकेट फैन्स के रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर वायरल है.एक तस्वीर ऐसी है जिसमें मैच कवर कर रहा एक फोटोग्राफर कैमरे के व्यूफाइंडर में धोनी को रनआउट होते देखकर रोने लगता है. इस तस्वीर का कोलाज बनाकर लोगों ने अलग-अलग कैप्शन के साथ खूब शेयर किया. किसी ने लिखा ‘not only dhoni cried, whole world cried’ यानि ‘धोनी ही नहीं पूरा विश्व रोया’.
इस पोस्ट को आप यहां भी देख सकते हैं.एक और यूजर ने लिखा ‘heart breaking picture of the day’ यानि ‘दिन भर की दिल तोड़ने वाली तस्वीर’
इसी तरह तमाम लोगों ने इस तस्वीर के ज़रिए अपनी भावनाएं ज़ाहिर की.
ये भी पढ़ें
फिलिस्तीन में केबल कार में आग लगने का पुराना वीडियो हरिद्वार में मनसा देवी का बताकर किया वायरल
फैक्ट चेक
रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए हमने इस तस्वीर की सच्चाई का पता लगाया। ये तस्वीर एक इराकी फोटोग्राफर की है जो अपनी टीम के हारने के बाद रो पड़ा था. इसी साल जनवरी के महीने में हुए फुटबाल के AFC Asian Cup के सेमीफाइनल में कतर ने इराक को 1-0 से हरा दिया था। ये तस्वीर इतनी वायरल हुई कि AFC Asian Cup ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे पोस्ट किया.
इस फोटोग्राफर का नाम Mohammed Al Assasawi है. औऱ ये इराक की नेशनल फुटबाल टीम का फोटोग्राफर है.
इस फोटोग्राफर की एक औऱ तस्वीर है जिसमें वो कैमरे मे नहीं देख रहा है.
कई अखबारों ने इस भावुक कहानी को रिपोर्ट भी किया था. आप यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष
धोनी के रन आउट होने पर बहुत लोगों ने दुख व्यक्त किया औऱ रोए लेकिन ये तस्वीर झूठी है.
दावा- फोटोग्राफर रोने लगा जैसे ही धोनी वर्ल्ड कप में रन आउट हुए
दावा करने वाले- सोशल मीडिया
सच- दावा झूठा है Mohammed Al Assasawi
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।