राहुल गांधी लंदन से भारत पहुच गए हैं. बीजेपी ने उनके लंदन में दिए बयानों पर हमला और तेज कर दिया है. खासकर भारत में लोकतंत्र पर उठाए गए राहुल गांधी के सवालों को बीजेपी देश पर हमला बता रही है. बीजेपी के नेताओँ का दावा है राहुल गांधी ने लंदन में अमेरिका और यूरोप के देशों से भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए हस्तक्षेप की अपील की है. पीएम मोदी ने कर्नाटक धारवाड़ में राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा ‘’लंदन में भारत के लोकतंत्र के ऊपर सवाल उठाया गया. दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतंत्र की परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती. बावजूद इसके लोग भारत के लोकतंत्र को कटघरे में खड़ा कर रहे है. ये लोग कर्नाटक का अपमान कर रहे हैं .भारत की 130 करोड़ की जनता का अपमान कर रहे हैं’’
यहां बता दें आपको कि कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा ‘’श्री राहुल गांधी जो इसी लोकसभा के सदस्य हैं.उन्होने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है.और कहा है कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह तहस नहस हो रही है. उन्होने ये भी कहा कि विदेशी ताकतों को भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहिए. भारत की गरिमा पर भारत की प्रतिष्ठा पर उऩ्होने गहरी चोट की है. अध्यक्ष महोदय मैं मांग करता हूं कि पूरे सदन के द्वारा उनके इस व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. और आपके द्वारा उनको ये निर्देश दिया जाना चाहिए कि संसद के फोरम पर आकर वो क्षमा याचना करें’’.
राज्यसभा में पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा. और भारत का विदेश में अपमान करने का आरोप लगाया. स्मृति ईरानी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा ‘’राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ये खेद व्यक्त किया कि क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती हैं’’
ईरानी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में राहुल के लंदन में दिए अन्य बयानों पर भी पलटवार किया. संसद में विपक्ष के नेताओं के माइक बंद करने, भारतीय यूनिवर्सिटी में बोलने ना देने के राहुल के बयानों पर उन्होने जोरदार हमला बोला. लेकिन जिस बात को लेकर बीजेपी राहुल पर देश का अपमान करने का आरोप लगा रही है वो बयान भारत के लोकतंत्र को लेकर है.
राहुल गांधी के जिस बयान पर इतना बवाल हो रहा है, अखिर वो बयान है क्या? राहुल गांधी ने क्या कहा था. हमने राहुल गांधी के कैंब्रिज में लेक्चर, लंदन के इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन और अन्य कार्यक्रम में राहुल गांधी की बातचीत का पूरा वीडियो देखा. उन्होने अपने कई कार्यक्रमों में लोकतंत्र पर बात की है. लेकिन जिस बात को लेकर सबसे ज्यादा हंगामा हो रहा है वो लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का कार्यक्रम में राहुल गांधी का एक पत्रकार द्वारा पूछा गये सवाल का जवाब है.पत्रकार का सवाल था ‘’कैंब्रिज में दिए लेक्चर में आपने कहा कि भारतीय लोकतंत्र पूरी दुनिया के लिए जरूरी है.जिस तरह भारत के संस्थानों का पतन हो रहा है, गलत दिशा में बदलाव हो रहे हैं. आपने बताया कि विपक्षी दल आपस में बात कर रहे हैं . इस पतन को रोकने के लिए कैसे जमीनी स्तर पर काम होगा. सवाल सुनने के बाद राहुल गांधी बोलना शुरू करते हैं वो कहते हैं
’भारत और उसके लोकतंत्र की उंचाई को कुछ लोग नहीं समझते. अगर आपको अचानक ये जानकारी मिले कि यूरोप में लोकतंत्र खत्म हो गया तो आप क्या करेंगी. आपको झटका लगेगा. इस बात को लोकतंत्र पर बहुत बड़ी चोट करार देंगी. इसी तरह सोचिए कि यदि यूरोप से साढ़े तीन गुना बड़ा लोकतंत्र अचानक अलोकतांत्रिक हो जाए तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी. वैसे मैं बता दूं कि ये भविष्य में नहीं होने जा रहा है बल्कि ये हो चुका है. लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.अभी यूरोप को लेकर सवाल पूछा गया था. मैं इस बात चकित हूं कि कोई प्रतिक्रिया नहीँ आई. ये नैचुरल है. ऐसा होने के कई कारण हैं. जैसे व्यापार और पैसा वगैरह. भारतीय लोकतंत्र लोकहित के लिए सबसे जरूरी है. इसलिए ये हैरान करने वाली बात है कि लोकतंत्र के कथित रखवाले अमेरिका और यूरोप के देश इस बात से बेखबर हैं कि लोकतंत्र का एक बड़ा ढांचा बर्बाद हो रहा है.भारत में विपक्ष इस बात को लेकर लड़ रहा है. लेकिन ये लड़ाई सिर्फ भारत की नहीं है. ये इससे कहीं बड़ी लड़ाई है.क्योंकि इसका संबंध वैश्विक लोकतंत्र के एक बड़े हिस्से से है. जैसा कि मैने कहा कि विपक्ष ने विजन रखा है. ये विजन समावेशी है. लोगों को साथ लेकर चलने का है. हम सभी विपक्षी दलों से लगातार बात कर रहे हैं.मुझे पूरा भरोसा है कि हम एक दिलचस्प समाधान हासिल करेंगे. मैं पूरी तरह से आशान्वित हूं’’
‘
राहुल गांधी के जवाबको आप वीडियो के 27:300-30:44 टाइम स्टैंप पर सुन सकते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र का पतन हो रहा है. इसके लिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होने भारत के लोकतंत्र को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताते हुए कहा कि इस पर चोट हो रही है और इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. दूसरे बड़े लोकतांत्रिक देश को चिंता होनी चाहिए जो नहीं दिखाई दे रही है. बीजेपी राहुल गांधी के इस बयान की व्याख्या देश के अपमान के रूप में कर रही है. बीजेपी का कहना है राहुल गांधी अमेरिका और यूरोप से भारत के खिलाफ लड़ने की मदद मांग रहे हैं. राहुल के बयान की स्मृति ईरानी ने विदेशी ताकतों को भारत पर धावा बोलने के आवाहन के रूप में व्याख्या की है. अब ये फैसला आपको करना है कि क्या राहुल गांधी का लंदन में लोकतंत्र पर बयान देश का अपमान है? क्या वो भारत के खिलाफ बोल रहे हैं? क्या उऩ्होने देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए विदेशी शक्तियों से मदद करने की अपील की? या वो मोदी सरकार की आलोचना कर रहे थे ?
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…