सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कहा जा रहा है भारतीय सेना कश्मीर में लोगों के घर जला रही है. ये वीडियो हाल ही में खासकर कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को वापस लेने के फैसले के बाद वायरल हुआ है. फैसले को देखते हुए घाटी में धारा 144 लागू है. केंद्र सरकार के अनुसार सुरक्षा को देखते हुए टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं भी फिलहाल बंद हैं.
अग्रेज़ी में लिखे गए कैप्शन का हिन्दी में अनुवाद है “भारतीय फौजे कश्मीर के बांदीपुरा में लोगों के घर जला रही हैं और दुनिया सो रही है” इसे free Indian occupied Kashmir नाम के फेसबुक पेज ने पोस्ट किया है. 7 हजार से ज्यादा बार अब तक इसे शेयर किया जा चुका है. 22 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं.
कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद क्या बदला
पाकिस्तान से कश्मीर के बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं
हमने सबसे पहले in-vid टूल्स के ज़रिए वीडियो को की-फ्रेमस में बांटा और फिर इनका रिवर्स इमेज सर्च किया.
सर्च से हमे इसी कैप्शन के साथ कुछ वीडियो मिले जो 7- 8 महीने पहले अपलोड किए गए थे. लेकिन उनमें कैप्शन यही था.
इससे एक बात तो साफ हो गई कि ये वीडियो अभी का नहीं है. लेकिन ये जानना ज़रूरी था कि वीडियो का संबंध कहां से है. हमने फिर कुछ वर्डस की सहायता से सिंपल गूगल सर्च किया तो हमें कई रिपोर्टस मिली जो उरी सेकटर में कुछ घरों में लगी आग की थी. इन रिपोर्टस में वहीं तस्वीरें भी थीं। इन तस्वीरों का मिलान हमने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के की-फ्रेमस से किया तो तस्वीरें एक ही थीं.
दरअसल 30 मार्च 2018 की लोकल अखबारों और वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार बारामुल जिले के उरी सेक्टर के लच्छीपुरा में कुछ घरों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मकानों से लपटें उठने लगीं. इस घटना में चार मकान पूरी तरह से जल गए औऱ कुछ जानवर भी मारे गए.
इस घटना की रिपोर्ट आप यहां और यहां भी देख सकते हैं. इस घटना का वीडियो भी हमे हाथ लगा जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
ये वीडियो दूसरे एंगल से शूट किया गया है लेकिन फुटेज सारी वही है, जो सोशल मीडिया पर भारतीय सेना पर आरोप लगाकर शेयर किया जा रहा है. इसे 27 मार्च 2018 को अपलोड किया गया था.
इस आग के भारतीय सेना से कोई मतलब नहीं है.और ये घटना लगभग 15 महीने पुरानी है.
दावा –भारतीय सेना कश्मीर में लोगों के घर जला रही है
दावा करने वाले- फेसबुक यूज़र
सच- दावा पूरी तरह झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
“
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…