क्या वायरल तस्वीर में मोतीलाल वोरा, राहुल गांधी के पैर छू रहे हैं?

‘’हाल ही में अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए 90 साल के व्यक्ति राहुल गांधी के पैर छू रहे हैं.मैने कभी इतना बेशर्मी भरा काम नहीं देखा,वो भी सार्वजनिक रूप से. औऱ कैसे ये मूर्ख मुस्करा रहा है…इसको हमारी संस्कृति औऱ संस्कार के बारे में पता ही नहीं. घृणित!’’

इस संदेश के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है,जिसके बारे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा राहुल गांधी के पैर छू रहे हैं. तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा कुछ औऱ कांग्रेस के नेता दिखाई देते है. मनमोहन सिंह के हाथ मे एक गुलदस्ता है.

फेसबुक पर वायरल पोस्ट का स्क्रीन शॉट

फेसबुक पर ये तस्वीर यहां और यहां देख सकते हैं ये तस्वीर ट्विटर पर भी वायरल है. और कैप्शन लगभग ऐसा ही है.

ट्विटर पर वायरल तस्वीर

दरअसल राहुल गांधी ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे का बाद कहा जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा को नए अध्यक्ष के चयन तक अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाएगा. इसी खबर के बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.


ये भी पढ़ें

नुसरत जहां के खिलाफ दारुल उलूम ने कोई फतवा जारी नहीं किया, मीडिया ने फैलाई झूठी ख़बर


फैक्ट चेक

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये फोटो 2018 में भी वायरल हुई थी. उस समय फोटो के साथ कैप्शन में मोतीलाल वोरा की जगह टीएस सिंह देव का नाम था।

साल 2018 में वायरल फोटो का स्क्रीन शॉट (फेसबुक)

साल 2018 में वायरल इस तस्वीर आप यहां और यहां देख सकते हैं.टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में उनका बड़ा योगदान माना जाता है. टीएस सिंह राजसी परिवार से आते है. अंबिकापुर विधानसभा क्षेक्ष से वो कांग्रेस के विधायक हैं. इलाके में उनका काफी प्रभाव है.


क्या टीएस सिंह देव राहुल गांधी के पैर छू रहे हैं ?

ये तस्वीर पिछले साल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल के शपथ ग्रहण समारोह की है. तस्वीर ऑरिजनल है.इसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है. इस तस्वीर को रायपुर से निकलने वाले हिन्दी दैनिक पत्रिका ने भी प्रकाशित किया था. अखबार ने ये भी लिखा था कि तस्वीर में टीएस सिंह ,राहुल गांधी के पैर नहीं छू रहे बल्कि कुछ उठा रहे हैं. अख़बार के अनुसार मनमोहन सिंह के गुलदस्ते में बंधा धागा निकलकर ज़मीन पर गिर गया जिसमें फंसकर किसी को चोट लग सकती थी. टीएस सिंह उसी धागे को उठाने के लिए झुके थे.

पत्रिका ने बताया है कि टीएस सिंह देव झुक कर धागा उठा रह थे (स्क्रीन शाट)

पत्रिका की इस रिपोर्ट को आप यहां देख सकते हैं. india today ने भी 2018 में इस तस्वीर का फैक्ट चेक किया था. ये फोटो मोतीलाल वोरा की नहीं टीएस सिंह देव की है.


निष्कर्ष

सोशल मीडिया का ये दावा कि अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद मोतीलाल वोरा राहुल गांधी के पैर छू रहे हैं पूरी तरह गलत है. तस्वीर में मोतीलाल वोरा हैं ही नहीं. जो व्यक्ति झुका हुआ दिखाई देता है वो टीएस सिंह देव हैं. और टीएस सिंह देव भी राहुल गांधी के पैर नहीं छू रहे बल्कि कुछ उठाने के लिए झुके हैं.

दावा- 90 साल के मोतीलाल वोरा ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनुने के बाद राहुल गांधी के पैर छुए

दावा करने वाले- फेसबुक औऱ ट्विटर यूज़र

सच- दावा ग़लत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।

Gyan Srivastava

View Comments

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago