RTI को मोदी सरकार ने Online नहीं किया,केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह का दावा गलत

हाल ही में RTI यानि Right To Information संशोधन बिल लोकसभा में काफी हंगामे के बीच पास हो गया. बिल introduce करने के दौरान सदन में बोलते हुए केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा ‘’पिछले पांच सालों के दौरान हमने बिल को ज़्यादा प्रभावी बनाने की कोशिश की है. हमने RTI पोर्टल बनाया. आपने क्या किया. RTI फाइल करने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक था. अब आप रात 12 बजे के बाद भी RTI फाइल कर सकते हैं. पांच सालों में हमने ये किया है. RTI को कमज़ोर करने का आरोप हमारे ऊपर कौन लगा सकता है. हमने इसे online किया है.’’ बीजेपी ने लोकसभा में केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह की इस वीडियो क्लिप को अपने अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. जितेंद्र सिंह के इस बयान को आप 6:29 काउंटर के आसपास सुन सकते हैं.

जितेंद्र सिंह कांग्रेस के इस आरोप का जवाब दे रहे थे कि सरकार संशोधन बिल के ज़रिए RTI को कमज़ोर करने की साज़िश कर रही है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट करके कहा कि RTI पोर्टल मोदी सरकार ने बनाया.

ये बी पढ़ें

क्या इंडिया गेट पर लिखे शहीदों के नाम के बारे में ओवैसी का दावा सही है ?


फैक्ट चेक

इस बात का पता लगाने के लिए कि क्या   RTI  वेब पोर्टल मोदी सरकार के दौरान बनाया गया  है ,हमने PIB PRESS INFORMATION BUREAU की वेबसाइट खंगालना शुरू किया. खोज के दौराम हमे 21 अगस्त 2013 की एक प्रेस रिलीज मिली, जिसमें ये जानकारी दी गई है कि उस समय के केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने इस वेब पोर्टल का उदघाटन किया था. इसमें ये बी जानकारी दी गई है कि RTIONLINE वेब पोर्टल को NIC यानि नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने बनाया है. इस पोर्टल का URL https://rtionline.gov.in है.

pib की 21 अगस्त 2013 की प्रेस रिलीज़ का स्क्रीन शॉट

इस प्रेस रिलीज़ की मूल प्रति आप यहां देख सकते हैं.

निष्कर्ष

इस बात से ये साफ है कि केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह का लोकसभा में ये कहना गलत है कि RTI वेब पोटर्ल उनकी सरकार के दौरान शुरू किया गया और मोदी सरकार ने RTI को ONLINE किया है.

दावा- RTI को ONLINE करने का काम मोदी सरकार के दौरान किया गया

दावा करने वाले- केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह

सच- दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे.

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago