Fact-Check : नहीं, फ्लाइट में खिड़की वाली सीट पर बैठने के लिए झगड़तीं नजर आ रही महिला उर्फी जावेद नहीं हैं

सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट में झगड़तीं दो महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में इन दोनों के बीच जमकर खींचातानी देखने को मिल रही है। विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान एक महिला टॉपलेस भी हो गई। वीडियो में विमान के सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करते हुए भी देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो में झगड़ती आ रही महिला उर्फी जावेद हैं वह फ्लाइट में खिड़की के पास वाली सीट के लिए झगड़ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो को कैप्शन देते लिखा, “उर्फी जावेद प्लेन में खिड़की की पास वाली सीट के लिए लड़ती हुई पाई गईं, मामला दुबई की फ्लाइट का है”।

अन्य ट्वीट्स

फेसबुक पर वायरल वीडियो को यहांयहां और यहां देखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : Fact-Check : पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा में भाषण पर नितिन गडकरी के मेज ना थपथपाने का दावा झूठा है 

वायरल वीडियो का सच क्या है ?

हमने वायरल वीडियो से कुछ स्क्रीन फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें confirmanoticia.com.br  की प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली। इसके मुताबिक यह वीडियो ब्राज़िल के सल्वाडोर का है। 

आगे कुछ कीवर्ड के साथ सर्च करने पर 4 फरवरी 2023 को Times Now की प्रकाशित रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से सम्बंधित जानकारी मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ” एक माँ के अन्य यात्री से यह पूछने कि क्या वे सल्वाडोर, ब्राज़ील और साओ पाउलो के बीच G31659 विमान के उड़ान भरने से कुछ समय पहले अपने विकलांग बच्चे के साथ सीटों की अदला-बदली कर सकते हैं। बस इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई”।

इस सम्बन्ध में डेली मेल और न्यूज़ वीक की रिपोर्ट भी पढ़ी जा सकती हैं। 

गोल(GOL) एयरलाइंस ने बाद में एक बयान में कहा: “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दृश्य G31659 की उड़ान से पहले का था, जिसने साओ पाउलो में साल्वाडोर (SSA) से कांगोन्हास (CGH) के लिए इस गुरुवार (02/02/2023)को उड़ान भरी थी”।

वायरल वीडियो में लोग जिस महिला को उर्फी जावेद (व्हाइट टॉप पहने महिला) समझ रहे हैं मीडिया रिपोर्ट्स में उसको एक मां के रूप में सम्बोधित किया गया है इसलिए यह तो तय है कि वह महिला उर्फी जावेद नहीं हैं क्योंकि उर्फी जावेद अविवाहित हैं। हालांकि हम यह नहीं पता लगा सके कि वह महिला कौन है? दूसरा ये कि उर्फी जावेद अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं यदि इस तरह की घटना उनके साथ हुई होती तो मुख्यधारा की मीडिया में जरूर आती।

सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया कि “वायरल वीडियो दुबई की फ़्लाइट का है” लेकिन जब हमने फ्लाइट के नम्बर G31659 से गूगल सर्च किया तो हम एक वेबसाइट airportia.com पर जा पहुंचे। यहां उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, “GOL Transportes Eros Flight G31659, सल्वाडोर, ब्राज़ील को साओ पाउलो, ब्राज़ील से जोड़ती है, यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे SSA से उड़ान भरती है और साओ पाउलो कांगोन्हास हवाई अड्डे CGH पर उतरती है। इससे स्पष्ट है कि यह फ्लाइट दुबई की ना होकर ब्राजील की है।

वायरल वीडियो की पुष्टि हेतु अधिक जानकारी के लिए हमने उर्फी जावेद को उनके मेल पर सम्पर्क किया है। जवाब आने पर स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी।

निष्कर्ष :

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को भ्रामक पाया है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और गोल (GOL) एयरलाइंस के बयान में कहीं पर भी झगड़ती महिला को उर्फी जावेद के नाम से सम्बोधित नहीं किया गया है। वहीं वायरल वीडियो, दुबई की फ्लाइट का ना होकर ब्राजील की फ्लाइट G31659 का है। 

दावा – उर्फी जावेद प्लेन में खिड़की के पास वाली सीट के लिए लड़ती हुई पाई गईं, मामला दुबई की फ्लाइट का है 

दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स ने

सच – दावा भ्रामक है

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago