सोशल मीडिया पर एक नोटिस लोग शेयर कर रहे हैं जिसके इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख एक महीना बढ़ाने की बात कही जा रही है. रिटर्न फाइल करने की आज आखिरी तारीख है लेकिन नोटिस में लिखा है कि अब 30 सितंबर तक रिटर्न दाखिल किया जा सकता है.
इस नोटिस के बारे में कुछ लोग सरकार को टैग करके पूछ रहे हैं कि क्या ये सही है.
वहीं कुछ लोगो इसपर भरोसा करके आगे शेयर कर रहे हैं
ये भी पढ़िए
पीएम मोदी के साथ भगवा कपड़े पहने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की तस्वीर फर्जी है
साल 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख पहले ही एक महीना बढाकर 31 अगस्त तक की जा चुकी है. इनकम टैक्स विभाग की तरफ से भी कहा जा चुका है कि 31 अगस्त ही अंतिम ताकीख है इसके बाद जो लोग रिटर्न फाइल करेंगे उनको जुर्माना देना पड़ेगा. विभाग ने सोशल मीडिया पर वायरल इस नोटिस को फेक बताया है.
हम ये पता लगाने में सफल नहीं हो पाए कि ये नोटिस सबसे पहले सोशल मीडिया पर कहां से आई. किसने इसको बनाया है. जैसे ही हमे जानकारी मिलेगी हम आपको अपडेट करेंगे
तो जल्दी कीजिए इस नोटिस के चक्कर में मत पड़िए औऱ अपना रिटर्न आज ही दाखिल करिए.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1