ये भारतीय हैं , बीजेपी समर्थक नहीं जो लंदन में EXIT POLL के परिणामों के देखकर जश्न मना रहे हैं।
अंग्रेज़ी में लिखे गए इस संदेश के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक बहुत बड़ी स्क्रीन है जिस पर एक्जिट पोल दिखाया जा रहा है। स्क्रीन पर आप सीनियर टीवी एंकर औऱ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को देख सकते हैं जो एक बड़ी स्क्रीन पर INDIA TODAY-AXIS MY INDIA का EXIT POLL पेश करते दिखाई दे रहे हैं।
फेसबुक पर ये वीडियो बीजेपी समर्थकों द्धारा काफी शेयर किया जा रहा है। इसे आप यहां औऱ यहां भी देख सकते हैं।
19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान के बाद लगभग सभी न्यूज़ चैनलों ने अपने-अपने EXIT POLL दिखाए थे। सभी EXIT POLL में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की उम्मीद जताई गई है।
इसे भी पढ़ें
क्या विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने के वायरल सीसीटीवी फुटेज में टीएमसी के लोग हैं ?
लंदन में EXIT POLL के जश्न का सच
इस वीडियो मे दाहिनी तरफ ऊपर @Atheist_Krishna लिखा है। ये एक ट्विटर हैंडल है जो सोशल मीडिया पर काफी मशहूर फोटोशॉप आर्टिस्ट हैं। औऱ मनोरंजन के लिए इस तरह के वीडियो फोटोशॉप करके शेयर करते रहते हैं। इस वीडियो को उन्होने 19 मई को ट्विटर पर शेयर किया था। औऱ अंग्रेज़ी में कैप्शन दिया था जिसका हिंदी अनुवाद है #ExitPoll2019 देखते हुए बीजेपी के समर्थक।
इस वीडियो की तस्वीर को गूगल में सर्च करने पर बाकी चीजें भी पता चल जाती हैं। ये वीडियो दरअसल है तो लंदन का लेकिन बड़ी सी स्क्रीन पर जो पिक्चर है वो फोटोशॉप्ड की गई है। ऑरिजनल वीडियो का स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं।
ये वीडियो लंदन के ब्रिस्टल में Ashton Gate स्टेडियम का है जहां फुटबाल प्रेमी एक बड़ी सी स्क्रीन पर फुटबाल मैच का मज़ा ले रहे हैं। 2016 का ये वीडियो है। Ashton Gate स्टेडियम में एक बड़ी सी स्क्रीन लगी है जहां फुटबाल प्रेमी मैच देखते हुए अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाते हैं। वीडियो में बाकी सारी चीजें एक जैसी हैं बस स्क्रीन की पिक्चर को बदल दिया गया है। आप ये अंतर नीचे देख सकते हैं।
निष्कर्ष
दावा- ये भारतीय हैं , बीजेपी समर्थक नहीं जो लंदन में EXIT POLL के परिणामों के देखकर जश्न मना रहे हैं।
दावा करने वाले- बीजेपी समर्थक फेसबुक यूजर्स
सच- दावा झूठा है