FACT CHECK: ‘प्रधानमंत्री की फ्री सोलर पैनल योजना’ फिर हुई वायरल, ये झूठ है, बहकावे में ना फंसे

प्रधानमंत्री की फ्री सोलर पैनल योजना एक बार फिर वायरल है. इस बार योजना में अप्लाई करने की तारीख बढ़ा दी गई है. इसे 31 अगस्त 2019 कर दिया गया है. इस संदेश में दावा किया जा रहा है कि ‘solar-panel-free.blogspot.com’ पर फॉर्म भर कर कोई भी फ्री सोलर पैनल का लाभ उठा सकता है। पूरा संदेश कुछ इस तरह का है. “प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना – फ्री में लगवाएं सोलर पैनल अपने घर या गांव में, आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं भरना, बस जल्दी से फार्म भरें।*फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 है। तो जल्दी करें और इस मेसेज को अपने सभी दोस्तों को भी भेजें। ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके। अभी आवेदन करें।”

इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक, ट्विटर पर भी बढ़ी हुई तारीख के साथ ये वायरल है.

इनका आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां और यहां देख सकते हैं. दिलचस्प बात ये कि किये संदेश सोशल मीडिया पर कई महीने से वायरल है. और हर महीने के खत्म होने पर इस योजना में अप्लाई करने की तारीख बढ़ जाती है. पिछले महीने की शुरआत से अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2019 थी. और महीना खत्म होने से पहले 31 अगस्त तक बढ़ाकर इसे वायरल किया जा रहा है. India check  के whatsapp no 9871996103 पर इसी महीने ऐसा ही संदेश मिला था जिसमें 31 जुलाई को योजना में अप्लाई करने की आखिरी तारीख थी.

whatsapp पर वायरल प्रधानमंत्री की फ्री सोलर पैनल योजना का स्क्रीन शॉट

31 जुलाई की तारीख अभी तक ट्विटर और फेसबुक पर भी वायरल थी. इसे आप यहां और यहां देख सकते हैं

प्रधानमंत्री की फ्री सोलर पैनल योजना का फैक्ट चेक

India check  ने संदेश में दिए url को क्लिक करके इस वेबसाइट की जांच की. solar-panel-free.blogspot.com’ नाम की वेबसाइट blogspot डोमेन पर बनी है. जबकि कोई भी सरकारी वेबसाइट ‘.gov.in’ या ‘.nic’ के साथ खत्म होती है. संबधित मंत्रालय की आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर जाने लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर कहीं भी मुफ्त सोलर पैनल देने की योजना का ज़िक्र नहीं है.

इससे ये लगभग साफ होता है कि ये सरकारी वेबसाइट नहीं है. वायरल संदेश में दी गई वेबसाइट को खोलने के बाद इसमें एक फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है जिसमें  सिर्फ आपका नाम और शहर का नाम पूछा जाता है. इसको भरने के बाद जब आप एप्लीकेशन सब्मिट करते हैं तो एक विंडो खुलती है जिसमें कहा जाता है कि इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 10 whatsapp ग्रुप में इस शेयर करें.

फर्जी वेबसाइट पर एप्लीकेशन सब्मिट करने का बाद का स्क्रीन शॉट

ये तरीका आपकी व्यक्तिगत जानकारी लेने के लिए फर्जी वेबसाइट इस्तेमाल करती हैं. सरकार इस तरह का लाभ देने के लिए अखबार में विज्ञापन निकलती हैं. किसी भी सरकारी योजना में ये नहीं कहा जाता कि इसे whatsapp ग्रुप में साझा करें.

निष्कर्ष

ये संदेश पूरी तरह से झूठा है. इस तरह की कोई योजना सरकार नहीं चला रही है. अधिकारिक सरकारी  वेबसाइट पर इसका कहीं भी ज़िक्र नहीं है. इसके अलावा वायरल संदेश में जिस वेबसाइट का ज़िक्र किया गया है वो सरकार की नहीं है क्योंकि सरकार की कोई वेबसाइट blogspot डोमेन पर नहीं है. आखिरी बात वायरल वेबसाइट में फॉर्म भरने के बाद संदेश को 10 whatsapp ग्रुप में भेजने की बात केवल फर्ज़ी और धोखा देने की नियत से खोली गई वेबसाइट करती हैं. सरकार कभी भी इस तरह का आग्रह अपने नागरिक से नहीं करती है.

दावा- प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना, आखिरी तारीख 31 अगस्त

दावा करने वाले-सोशल मीडिया और व्हाट्सएप

सच- दावा झूठा है

Meenu Chaturvedi

View Comments

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago