FACT CHECK:सुदर्शन न्यूज़ चैनल का दावा झूठा, भगवान राम की तस्वीर पर अंडे फेंकने वाली महिला मुस्लिंम नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सफेद कपड़े पहने हुई महिला नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी करके एक पोस्टर के नज़दीक जाती है और उस पर कुछ फेंकना शुरू करती है इसके बाद वह अपनी स्कूटी से आगे चली जाती है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बुर्का पहने महिला ने भगवान राम के पोस्टर पर अंडे फेंककर उनका अपमान किया है साथ ही वीडियो महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर का बताया जा रहा है। दक्षिणपंथी न्यूज़ चैनल सुदर्शन न्यूज़ ने इस वीडियो को ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा-

“कहां से भरा जा रहा है इतना जहर?

बुर्काधारी महिला को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों?

सड़क पर स्कूटी खड़ी की और फिर प्रभु श्रीराम की तस्वीर पर अंडे फेंके

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर की है घटना” आर्काइव 

एक अन्य ट्वीट

इसके अलावा फेसबुक पर भी इसे यहां देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या विराट कोहली ने राहुल गांधी को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कर्नाटक चुनाव में जीत की बधाई दी?

किसने फेंके भगवान राम की तस्वीर पर अंडे ?


सुदर्शन न्यूज़ के दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले सही जगह का पता किया। हमने शुरू में घटनास्थल को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में ही खोजना शुरू किया ।  जियोलेट करने पर पता चला कि घटना छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद ) में दर्ग रोड पर श्री राम चौक की है। वायरल तस्वीर के साथ गूगल मेप पर उपलब्ध तस्वीर की समानता देखी जा सकती है।

इसके बाद हमने छत्रपति संभाजीनगर पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को स्कैन किया ताकि इस घटना से सम्बंधित कुछ जानकारी मिल सके। हमें घटना के संदर्भ छत्रपति संभाजी नगर के पुलिस कमिश्नर का मराठी भाषा में लिखा एक प्रेस नोट मिला जो 20 मई को जारी किया गया था। इस प्रेस नोट के मुताबिक ’20/05/2023 को छत्रपति संभाजीनगर सतारा में प्रातः 09.30 बजे से सुबह 10 बजे के बीच एक अज्ञात महिला स्कूटर पर आई और धार्मिक फोटो को खंडित कर दिया। महिला का नाम ​​शिल्पा है जिसकी उम्र 38 साल है। उक्त महिला ने सतारा क्षेत्र में दो, उस्मानपुरा क्षेत्र में एक, पुडानलिकनगर क्षेत्र में एक, जवाहरनगर क्षेत्र के एक सहित कुल 05 स्थानों पर धार्मिक तस्वीरों को खंडित किया’

पुलिस ने जब महिला से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह पारिवारिक कारणों से अवसादग्रस्त है जबरन धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उसका कोई उद्देश्य नहीं था। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 295 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इस घटना के बारे में हमें छत्रपति संभाजीनगर पुलिस कमिश्नर मनोज लोहिया की बाइट भी मिली। जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला हिंदू है और इस घटना का किसी अन्य समुदाय से कोई सम्बन्ध नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी महिला मानसिक रूप से पीड़ित है। पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वायरल दावे को रोकने के लिए लोगों से अपील भी की। 

निष्कर्ष

indiacheck ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में भगवान की तस्वीर पर अंडे फेंक रही महिला हिन्दू है। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो पता चला कि वह मानसिक रोग से जूझ रही है।  वायरल वीडियो छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद ) में दर्ग रोड पर श्री राम चौक का है। 

दावा – महाराष्ट्र के औरंगाबाद में छत्रपति संभाजीनगर में श्रीराम के पोस्टर पर मुस्लिम महिला ने फेंके अंडे

दावा किसने किया – सुदर्शन न्यूज़ चैनल ने

सच – दावा भ्रामक है 

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago