Fact-Check : वायरल वीडियो में नजर आ रहे सेना के जवान ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट नहीं कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर एक ट्रेन को धक्का लगाने वाला वीडियो खूब वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री, पुलिसकर्मी, सेना के जवान और रेलवे कर्मचारी एक ट्रेन को धकेल रहे हैं। इस वीडियो पर कांग्रेस नेताओं ने चुटकी लेते हुए तंज कसा है।  

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया  और उस पर तंज कसते हुए लिखा – 

“75 सालों में पहली बार….

New India में Train Start करने की Ninja Technique… Thank You Modi ji.”

आर्काइव

भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – “अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय

भाजपा सरकार ने किया अद्भुत कारनामा, 70 साल में जो नहीं हुआ वो अब हो रहा है, ट्रेन को भी धक्का लगाना पड़ रहा है।”

आर्काइव

वहीं ओडिशा युथ कांग्रेस ने वीडियो को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा – “भाजपा सरकार ने किया अद्भुत कारनामा, 70 साल में जो नहीं हुआ वो अब 9 साल में हो रहा है, ट्रेन को भी धक्का लगाना पड़ रहा है।

बधाई हो अश्विनी वैष्णव, बधाई हो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ये है आप का न्यू इंडिया”

आर्काइव

वहीं ABP न्यूज़ ने भी सच मानकर इस वीडियो को लेकर एक खबर प्रकाशित की। 

वायरल वीडियो का सच

Indian army pushed train’ कीवर्ड से सर्च करने पर हमें 10 जुलाई को प्रकाशित News 18 की रिपोर्ट मिलीं जिसमें वायरल वीडियो के फ्रेम्स को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक हावड़ा-सिकंदराबाद मार्ग फलकनुमा एक्सप्रेस के पांच डिब्बों में भीषण आग लग गई थी। आग अधिक ना फैल जाय इसलिए बचाव के लिए रेलवे कर्मचारी, पुलिसकर्मी और सेना के जवानों के साथ मिलकर यात्रियों ने बाकी डिब्बों को अलग करना शुरू किया।

हमें साउथ सेन्ट्रल रेलवे का एक ट्वीट भी मिला। जिसमें वायरल वीडियो को रिट्वीट कर उसका खंडन किया गया। ट्वीट में कहा गया कि “यह वीडियो 7 जुलाई, 2023 को ट्रेन नंबर 12703 (HWH-SC) में आग लगने की घटना से संबंधित है। यह 07.07.23 को ट्रेन नंबर 12703 (HWH-SC) में आग लगने की घटना से संबंधित है।यह वीडियो आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए रेलवे कर्मियों और स्थानीय पुलिस द्वारा पीछे के डिब्बों को अलग करने के सचेत निर्णय के बारे में है।यह इंजन की  प्रतीक्षा किए बिना की गई एक आपातकालीन कार्रवाई थी”।

तेलंगाना राज्य के डीजीपी ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए बताया कि , “भोंगिर ग्रामीण पीएस सीमा के पास फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और बसों में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस, अग्निशमन विभाग और रेलवे समन्वय से काम कर रहे हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 18 डिब्बों में से 11 को अलग कर सुरक्षित ले जाया गया है। 7 बोगियों में आग लग गई, जिनमें से फिलहाल 3 बोगियों में आग बुझ गई है.”

पीआईबी ने भी वायरल दावे का खंडन किया है। 

निष्कर्ष

indiacheck ने अपनी पड़ताल में पाया कि हावड़ा-सिकंदराबाद मार्ग फलकनुमा एक्सप्रेस के पांच डिब्बों में भीषण आग लग गई थी। यह आग पूरी ट्रेन में न फैल जाए इसलिए बचाव के लिए बिना इंजन के द्वारा ट्रेन के डिब्बों को धक्का लगाकर अलग किया गया।

दावा – सेना के जवान धक्का लगाकर ट्रेन को स्टार्ट कर रहे हैं 

दावा किसने किया – कांग्रेस नेताओं ने

निष्कर्ष – दावा भ्रामक है 

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago