एक बेटी के द्वारा अपने पिता की चौथी पत्नी बताने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर के सवाल पर पूछने पर महिला कहती है, “मैंने सुना था कि राबिया नाम की जो लड़कियां होती हैं वो चौथी बेटी होती है लेकिन मैं चौथी बेटी तो नहीं हूं क्योंकि मैं दूसरे नम्बर पर हूं और नाम का यही मतलब है तो मैंने सोचा चलो चौथे नम्बर पर ही फिट होना है तो शादी ही कर लेती हूं और चौथी बीवी बन जाती हूं”।
वीडियो को दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा खूब शेयर किया गया। काजल हिन्दुस्तानी ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, “हे भगवान ये मैं क्या सुन रही हूँ” आर्काइव
सूरज सिंह राजपूत नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – “बेटी को ही बीवी बना लिया।
बंद करो रे !! ये शरीयत कानून
#UCC लाओ
अपने पिता की चौथी पत्नी होने को सही ठहराने वाली एक बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है..”
वायरल दावे का समर्थन करने वाले कुछ अन्य ट्वीट्स यहां देखे जा सकते हैं।
वहीं फेसबुक पर भी वायरल वीडियो को यहां, यहां,यहां और यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो का सच
कुछ की-वर्ड के साथ सर्च करने पर मुस्लिम शख्स और उसकी पत्नी की तस्वीर दर्शाती propakistani.pk में प्रकाशित एक रिपोर्ट देखने को मिली। जून 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि अपनी तीन शादियां असफल रहने के बाद 50 वर्षीय आमिर खान ने राबिया को चौथी शादी के लिए प्रपोज़ किया। राबिया उसके पिता के स्कूल में काम करती थी।
आमिर खान और राबिया की शादी होने के बाद दोनों का इंटरव्यू डेली पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिला। वीडियो के 1:20 टाइमस्टैम्प पर बताया गया कि राबिया, आमिर खान की स्टूडेंट थीं। आमिर ने राबिया को प्रोपोज किया तो वह निकाह के लिए तैयार हो गई।
डेली मोशन पर उपलब्ध एक इंटरव्यू में आमिर को यह स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है कि राबिया उनकी शिष्या थीं। लाहौर में एक कम्प्यूटर कोर्स के दौरान एक महीने के लिए आमिर, राबिया के शिक्षक रहे थे।
वहीं हमें एक वायरल दावे का खंडन करते हुए स्वयं आमिर खान का एक स्पष्टीकरण वीडियो देखने को मिला। दावा यह किया गया था कि “मुफ़्ती तकी लाहौरी ने लाहौर में अपनी एक शिष्या से चौथी बार शादी की”।
आमिर ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि मैं कोई मुफ्ती तकी लाहौरी नहीं हूं बल्कि मेरा नाम आमिर खान है और मेरे साथ वीडियो में दिख रही मेरी पत्नी राबिया लियाकत है।
निष्कर्ष
indiacheck ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को भ्रामक पाया है। वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स आमिर खान है और उसके साथ निकाह करने वाली महिला उसकी शिष्या राबिया लियाकत है। 2 साल पुराने इस वायरल वीडियो का सम्बन्ध पाकिस्तान से है।
दावा – एक मुस्लिम पिता ने अपनी ही बेटी से निकाह कर लिया
दावा किसने किया – दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर्स ने
सच – दावा भ्रामक है