सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक कार्टून वायरल है. इस कार्टून को टाइम मैग्ज़ीन के कवर पेज पर दिखाया गया है. कार्टून में राहुल गांधी को एक महिला बनाया गया है जो एक बच्चे को स्तनपान करवा रही है. हाथ में एक ब्रीफकेस है. जिस पर लिखा है टेरेरिस्ट डोनेशन ब्वाय और बच्चे की पीठ पर लिखा है पाकिस्तान. पोस्ट के साथ एक संदेश है जिसमें लिखा है ”ये न्यूयार्क टाइम्स अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगज़ीन में कार्टून छपा है. इसी से पता चलता है विदेशी मीडिया भी कांग्रेस के बारे में कैसी सोच रखता है”
ऐसी तमाम तस्वीरें फेसबुक पर वायरल हैं.
इसी दौरान हमे राहुल गांधी का बिल्कुल यही कार्टून इस साल मई के महीने मे ट्विटर पर दिखाई दिया.
इससे ज़ाहिर होता है कि इस फोटोशॉप्ड कार्टून को पहले भी वायरल किया जा चुका है.
पुरानी तस्वीरों को कश्मीर में अत्याचार के नाम पर किया जा रहा है वायरल
इस तस्वीर को पहले हमने साधारण गूगल सर्च किया तो हमें बिल्कुल ऐसा ही एक कार्टून प्रधानमंत्री मोदी का दिखाई दिया. बस राहुल गांधी की जगह मोदी का चेहरा लगा दिया गया था. तब संदेश में लिखा गया था दुनिया की प्रतिष्ठित मैगज़ीन भारतीय मीडिया औऱ हमारे प्रधानमंत्री के बारे में यह सोचती है. उस समय कई फैक्ट चेकर्स ने मोदी की इस तस्वीर को फर्ज़ी बताया था. गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी से नाराज़ पार्टी के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद भी इस फर्जी तस्वीर के चक्कर में पड़ गए थे. नीचे उस ट्वीट का स्क्रीन शॉट है.
हालांकि कीर्ति आजाद ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था लेकिन इसका आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. फोटोशॉप करके मोदी का ये कार्टून बनाने वाले के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. असल में ये ऑरिजनल कार्टून है ही नहीं. ऑरिजनल कार्टून में किसी भी भारतीय की तस्वीर नहीं है. ये दोनों कार्टून फर्जी हैं .इन्हे फोटोशॉप के जरिए बनाया गया है. रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे आरिजनल कार्टून मिला. ये कार्टून LOS ANGELES TIMES के एक लेख में दिखाई दिया. कार्टून में एक महिला बच्चे को स्तनपान करा रही है. कार्टून के ज़रिए ये बताने की की कोशिश की गई है कि कैसे कार्पोरेट वर्ल्ड के डोनेशन से राजनैतिक पार्टियां चलती हैं.
निष्कर्ष
राहुल गांधी का कार्टून फर्जी है. ऑरिजनल कार्टून को फोटोशॉप्ड करके इसे बनाया गया है. ऐसा ही एक कार्टून मोदी का कुछ दिन पहले बनाया गया था वो भी फर्जी था
दावा- टाइम्स मैग्ज़ीन पर राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाते हुए वायरल कार्टून
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा फर्ज़ी है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…