केरल में रामायण काल के पक्षी ‘जटायु’ के दिखाई देने का फैक्ट चेक

‘’jadayu found at chadayamangalam (Kerala) the bird in ramayanam . please watch’’ यानि ‘’रामायण काल का पक्षी जटायु केरल के चदयामंगलम में मिला है, कृपया देखें’’

इस कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक बड़ी सी चोंच वाली विशालकाय और खूबसूरत चिड़िया दिखाई देती है. मशहूर क्लासिकल डांसर और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने इसे ट्वीट किया है. सोनल ने लिखा है केरल के पास रामायण काल की मशहूर चिड़िया जटायु का अदभुत दृश्य. सोनल ने वीडियो पोस्ट करके हुए अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है.

सोनल मानसिंह ने ये ट्वीट 25 जुलाई को किया. इसके अलावा senthil andavan नामके एक ट्विटर यूज़र ने इसे ट्वीट किया , इस ट्विटर यूज़र को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई मंत्री और बीजेपी नेता ट्विटर पर फॉलो करते हैं.

फेसबुक पर भी ये पोस्ट वायरल है. तमाम लोगों ने इसी तरह के संदेश के साथ इस वीडियो को पोस्ट किया है.

फेसबुक पर रामायण के जटायु के केरल में दिखाई देने का वायरल पोस्ट ( स्क्रीन शॉट)

कौन है ‘जटायु’ ?

रामायण काल की एक पौराणिक कथा बहुत प्रचलित है जिसमें कहा जाता है कि जब रावण सीता का अपहरण करके ले जा रहा होता है, तो जटायु नाम का पक्षी सीता को बचाने की कोशिश करता है. रावण जटायु के पंखो को काट देता है जिससे वो ज़मीन पर गिर जाता है.कहानी में जटायु के केरल के चद्यामंगलम में गिरने की बात कही गई है. उसी जगह पर केरल टूरिज्म ने जटायु अर्थ सेेंटर का निर्माण किया है जहां रामायण काल के जटायु की विशालकाय मूर्ति बनाई गई है.

जटायु अर्थ सेंटर, चद्यामंगलम, कोल्लम, केरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संदेश में भी इस चिड़िया के इसी स्थान पर दिखने की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता का बालाकोट स्ट्राइक के बारे में झूठा वीडियो

‘जटायु’ का फैक्ट चेक

इस वीडियो को in-vid tool की सहायता से हमने की-फ्रेमस में तोड़ा. फिर एक फ्रेम को  रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के दौरान तमाम इस तरह के बहुत से वीडियो दिखाइ दिए. इन्ही में बीबीसी के पूर्व पत्रकार …..का एक ट्वीट भी मिला जिसमें उन्होने यही वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये condor नाम की चिड़िया है, जिसे बचाने और इलाज करने के बाद आज़ाद कर दिया गया.

ये ट्वीट 8 सितंबर 2018 को किया गया था. लेकिन अभी ये पता करना बाकी था कि ये घटना कहां की है और कब की है.इसके लिए हमने कुछ की-वर्डस से सिंपल गूगल सर्च किया तो हमे कई परिणाम मिले. इनमें वाइल्ड लाइफ पर काम करने वाली वेबसाइट thedodo.com में इस पक्षी पर पूरी रिपोर्ट थी. इस रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2012 में अरजेंटिना के Catamarca में इस condor को काफी बीमार हालत में देखा गया था. इसे ज़हर दिया गया था. स्थानीय लोगो और पुलिस की सहायता से सयानी नाम के इस Condor को ब्यूनस आयर्स के चिड़ियाघर में इलाज के लिए भेजा गया था. करीब 16 महीने तक इसका इलाज हुआ. स्वस्थ होने के बाद 28 मार्च 2014 Catamarca की पहाड़ियों पर ले जाकर इसे आज़ाद कर दिया गया. नीचे इस विशालकाय चिड़िया को ले जाते हुए और छोड़े जाने का वीडियो आप देख सकते हैं.

condor की ख़ासियत

Condors एक चिड़िया है. तेजी से विलुप्त हो रही ये चिड़िया साउथ अमेरिका के Andean region  में पायी जाती हैं. विश्व में सबसे बड़ी उड़ने वाली चिड़िया है ये. इनके पंखो की लंबाई करीब 3.2 मीटर होती है. 14 पाउंड इसका वज़न होता है. और एक दिन में 300 किलोमीटर की उड़ान ये पक्षी भर सकता है. महिला condor पहाड़ों की चोटियों पर अपना घोसला बनाती हैं और एक बार में एक अंडा देती हैं

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago