”हमें पता हैं लोग अनुच्छेद 370 खत्म होने पर जश्न मना रहें है। हमें उस वक्त भी पता था जब नोटबंदी और जीएसटी पर लोग जश्न मना रहे थे लेकिन फिर भी हमने उसका विरोध किया, हमने कहा देश को नुकसान होगा जिसके चलते कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा, भाजपा को फायदा मिला लेकिन आप सबको पता है नोटबंदी और जीएसटी से देश का नुकसान हुआ था। बेरोजगारी 45 साल का रिर्कोड तोड़ कर बढ़ी, अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान से गिर कर सातवें स्थान पर पहुँच गई। आज लोग जश्न मना रहें है, सभी पार्टियां भाजपा के साथ है। कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ है, मुझे पता है अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध जो कांग्रेस कर रही है, इसका नुकसान कांग्रेस को कई वर्षों तक सत्ता से दूर रहकर चुकाना पड़ेगा लेकिन हमें कोई परेशानी नहीं है। सत्ता से दूर रह लेंगे लेकिन फिर भी हम कह रहें हैं, भारत को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। भले आप सबको अभी लगता होगा कि फायदा है लेकिन हमें पता है इससे फायदा नहीं देश को नुकसान होगा और हमें पार्टी की कुर्बानी मंजूर है लेकिन देश का नुकसान मंजूर नहीं”
पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं.इंस्टाग्राम पर भी मनमोहन सिंह का ये बयान पोस्ट किया जा रहा है.
इसी तरह ट्विटर पर भी इसे शेयर किया जा रहा है.
फैक्ट चेक
अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस के भीतर घमासान मचा हुआ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, जनार्दन द्धिवेदी , सचिन पायलट जैसे नेताओं ने कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है.
लेकिन कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक रुख इस फैसले के खिलाफ है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस फैसले के खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है. जिसमें कहा गया है कि सरकार का फैसला एकतरफा और अलोकतांत्रिक है.
हमने मनमोहन सिंह के इस बयान के बारे में उनके ऑफिस से बात की तो जवाब मिला कि उन्होने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद अखबारों में भी मनमोहन सिंह के इस बयान का कोई जिक्र नहीं है.
निष्कर्ष
हम अपनी जांच में इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि मनमोहन सिंह ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल उनका बयान झूठा है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
“