सोशल मीडिया पर आपने एक खूबसूरत महिला के भजनों को ज़रूर सुना होगा. इस महिला का परिचय कभी मोहम्मद रफी की बेटी तो कभी पोती के रूप में आप जानते होंगे. इनका नाम बताया जाता है मुस्तफा परवेजं. कहा जाता है कि मुस्तफा परवेज़ कृष्ण भक्त हैं. पिछले कई सालों से खासकर फेसबुक पर इनके भजन काफी शेयर किए जाते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोग इनके भजनों को खूब सुन रहे हैं.
इसका आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. साल 2018 में भी इसी परिचय के साथ इनके गाए भजन और गजल फेसबुक औऱ यूट्यूब पर धूम मचाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें
मां काली की प्रतिमाओं के खंडित होने के वीडियो का सच
फैक्ट चेक
हमने यूट्यूब पर mohammad rafi’s daughter Mustafa parvez के नाम से सर्च किया तो इस नाम से कई वीडियो हमें दिखाई दिये. लेकिन थोड़ा नीचे जाने पर यही वीडियो हमे गीतांजलि राय के नाम से दिखाई दिए. दोनो ही वीडियो में एक ही महिला ने भजन गाए थे.
इसके बाद हमने gitanjali rai नाम से गूगल सर्च किया तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया. इस खोज में हमें कई अखबारों के आर्टिकल और गीतांजलि के फेसबुक पेज और वेबसाइट का पता चला. सोशल मीडिया पर मोहम्मद रफी की बेटी औऱ पोती के नाम से वायरल गायिका असल में गीतांजलि राय हैं. अमर उजाला और टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में आप गीतांजलि की फोटो देख सकते हैं और उनके बारे में पढ़ सकते हैं.
गीतांजलि की वेबसाइट पर दिए गए उनके प्रोफाइल के अनुसार वो एक प्रोफेशनल सिंगर हैं. उन्होने क्लासिकल सिंगिंग की ट्रेनिंग ली है. गज़ल और भजन गाती हैं. डिवोशनल सिंगिंग में उन्होने काफी नाम कमाया है. 5 अगस्त 2013 को यूट्यूब पर अपलोड उनका एक वीडियो काफी पापुलर है.
गीतांजलि पुणे में रहती हैं. उनका ट्विटर अकाउंट भी है . गायिकी के अलावा वो एक टीचर, मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफ कोच भी हैं. वो श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग से भी जुड़ी हुई हैं.इस स्टोरी को इससे पहले alt news भी कर चुका है.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर मोहम्मद रफी की बेटी या पोती के रूप में वायरल भजन सिंगर का असली नाम गीतांजलि राय है. उनका मोहम्मद रफी से कोई संबंध नहीं है.
दावा- मोहम्मद रफी की बेटी मुस्तफा परवेज़ कृष्ण भक्त और सानदार भजन गायिका हैं
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा गलत है. वायरल वीडियो गायिका गीतांजलि राय का है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1