Fact Check : माइक्रोस्कोप में झांकते पीेएम मोदी की वायरल तस्वीर वास्तविक नहीं बल्कि AI से बनाई गई है

पीएम मोदी की एक तस्वीर काफी वायरल है. तस्वीर में वो एक डॉक्टर की वेशभूषा में माइक्रोस्कोप में झांक रहे हैं. लोग तस्वीर को लेकर तंज कर रहे हैं.लोग तस्वीर को सही मानते हुए दावा कर रहे हैं कि मोदी माइक्रोस्कोप में गलत तरीके से देख रहे हैं. एक ट्वीटर यूजर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा ‘आँख कहाँ है लेंस कहा है, वो भी डॉक्टर के सूट मे’ (आर्काइव)

एक अन्य यूजर सुरेश कुमार लूथरा ने तस्वीर के साथ दावा किया ‘देश के मतदाता और दुनिया देख रही है भारत के प्रधानमंत्री जी डॉक्टर के वेश में लेंस और आंख का मिलान नहीं आंख कहां और लेंस कहां कौन सी जांच या रिसर्च। लेंस दोनों आंखों के बीच में आ रहा है। कोई विपक्षी पार्टी का इस तरह की जांच करते हुए दिखाया जाता 3 दिन तक न्यूज़ चैनल पूरी दुनिया में ढोल बजा देता।‘ (आर्काइव)

सहल कुरैशी नाम के यूजर फोटो के साथ कैप्शन में दावा करते हैं ‘’ये देखिए कैसे हमारे महान फोटो जीवी प्रधानमंत्री जी डॉक्टर के वेश में लेंस और आंख का मिलान तक नहीं कर पा रहे हैं. आंख कहां और लेंस कहां, कौन सी जांच या रिसर्च, बस फोटो में चेहरा पूरा आना चाहिए. जिस संस्थान मं ये गए थे वहां के लोग चाहे कुछ कह नहीं पाए होंगे लेकिन उऩके दिमाग में कैसी छवि बनी होगी इनकी’’

ये भी पढ़िए

वायरल वीडियो में केले के पत्ते पर हाथ से खाना खाते हुए लोग G-20 मे शामिल होने भारत आए विदेशी मेहमान नहीं हैं

पीएम मोदी के माइक्रोस्कोप में देखने का सच

हमने अपनी जांच तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च कराने से शुरू की. सर्च के परिणाम में हमे ‘’ theinsaneapp.com’’  नाम से एक लिंक मिला. इस लिंक को क्लिक करने पर ‘’Narendra Modi In 9 other Profession Using Midjourney AI ‘’ हिन्दी में इसका अनुवाद है ”मिडजर्नी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस यानि AI का इस्तेमाल करते हृुए नरेंद्र मोदी के 9 दूसरे प्रोफेशन” टाइटल के नाम से मोदी की तस्वारे दिखाई दीं. किसी में कसरत करते हुए, तो किसी मे पुलिस ऑफीसर , तो किसी में कंप्यूटर पर काम करते हुए तो कोई डॉक्टर की वेशभूषा में तस्वीर दिखाई दी. वायरल तस्वीर भी इसी में नजर आती है. नीचे हम 9 तस्वीरों में से 5 को दिखा रहे हैंं. बाकी ऊपर दिए लिंक में आप देख सकते हैं.

AI के जरिए नरेंद्र मोदी की बनाई गई तस्वीरें

तस्वीरों को ‘shaixd’ नाम से क्रेडिट दिया गया था. इससे एक बात तो साफ थी कि वायरल तस्वीर रियल नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI के जरिए बनाई गई थी. लेकिन अभी हमारी खोज जारी थी क्योंकि पता लगाना था कि ये तस्वीरे किसने बनाई . तस्वीरों को shaixd नाम से क्रेडिट दिया गया था . इसी से क्यू लेते हुए अपनी खोज आगे बढ़ाई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर जब हमने अपनी खोज शुरू की तो इंस्टाग्राम पर हमे Sahixd नाम से एक अकाउंट मिला. इस अकाउंट की प्रोफाइल पर लिखा है ‘डिजिटल क्रिएटर और AI enthusiast’

नरेंद्र मोदी की वायरल फोटो 2 अप्रैल को यहां पोस्ट की गई थी. इसका टाइटल दिया गया था  “Artificial intelligence envisions Narendra Modi in diverse professions through the creation of different images.”नरेंद मोदी के अलग अलग प्रोफेशन को दर्शाती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI  के जरिए बनाई गई इमेज”

माइक्रोस्कोप में देखते पीएम मोदी की AI से बनाई गई तस्वीर

इंस्टाग्राम पर ही शाहिद के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट भी दिए गए हैं. वहां भी ये तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. फेसबुक पर आप यहां देख सकते हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में बांग्ला में भाषा का हिंदी अनुवाद है ”नरेंद्र मोदी के पास कई डिग्रियां है! अगर नरेंद्र मोदी नेता की जगह कुछ और होते?(AI द्वारा निर्मित)”

शाहिद ने अपने ट्विटर हैंडल से भी इन तस्वीरों को पोस्ट किया है. तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा “नरेंद मोदी के अलग अलग प्रोफेशन को दर्शाती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI  के जरिए बनाई गई इमेज”

निष्कर्ष

नरेंद्र मोदी के डॉक्टर के वेश में माइक्रोस्कोप में झांकते हुए तस्वीर वास्तविक नहीं है. इसे AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाया गया है. शाहिद नामके डिजिटल क्रिएटर ने इन्हे बनाया है.

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago