यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में योगी, लालजी टंडन और बीजेपी के कुछ नेता हंसते हुए दिखाई देते हैं। औऱ पास में तिरंगे में लिपटा शव रखा है। वीडियो के साथ ही एक संदेश भी लिखा है।
तिरंगे में लिपटे शहीद के शव को श्रद्धांजलि देते ढोंगी राष्ट्रभक्त
ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। Rahul for pm नाम के फेस बुक पेज ने इसे शेयर किया है। जिसे 6 हज़ार से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं।
कई फेस बुक पेजों और यूजर्स ने इस वीडियो शेयर किया है।
वीडियो के स्क्रीन शॉट को लेकर हमने इसकी सच्चाई जानने के लिए गूगल मे सर्च किया तो कई परिणाम आए। इसके अलावा yogi Adityanath laughs at funeral की- वर्ड से भी इसको सर्च किया गया। वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। ये बात साबित हुई invid tool में वीडियो को सर्च करने से। इस टूल के जरिए वीडियो के हर फ्रेम का विश्लेषण किया जा सकता है। औऱ इमेज सर्च के परिणाम में कई वीडियो भी आए जो बिल्कुल एक जैसे हैं । कई न्यूज़ चैनलों और अखबारों ने उस समय इस वीडियो पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी।
एबीपी का ये वीडियो आप यहां http://यहां/ देख सकते हैं।
दरअसल ये वीडियो 21 अक्टूबर 2018 का है। योगी आदित्यनाथ ,बिहार के गवर्नर लाल जी टंडन सहित कई नेता पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे थे।तिरंगे में लिपटे नारायण दत्त तिवारी का शव इन सभी के सामने था। इन नेताओं की हंसती हुई तस्वीर पर मेनस्ट्रीम मीडिया ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की थी। लेकिन शहीद के संदर्भ में वायरल ये वीडियो गलत है। कई यूज़र्स ने भी इस वीडियो पर सवाल उठाएं हैं।
दावा- योगी आदित्यनाथ शहीद के शव के सामने हंस रहे हैं
किसका दावा– सोशल मीडिया
सच्चाई– शहीद के शव के सामने नहीं हंस रहे हैं योगी आदित्यनाथ। पुराना वीडियो है। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के शव के सामने की घटना है जिसे पुलवामा के शहीद से जोड़ा गया है।
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…
View Comments
Fake news should be condemned as they are poisonous for our society and culture. Efforts to extract the truth from fake news will be in the interest of our country.
All the best, team indiaCheck!
thanks