FACT CHECK: अमेरिका के दौरे से जोड़कर न्यूयॉर्क टाइम्स में पीएम मोदी की तारीफ करने वाला लेख फर्जी है

पीएम मोदी अमेरिका के 3 दिवसीय(20-24 जून) दौरे पर थे। उनका यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक दावा किया जा रहा है जिसमें कथित तौर पर अमेरिकी अख़बार The New York Times का एक पृष्ठ सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल पृष्ठ में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सी तस्वीर के साथ अख़बार की कथित आकर्षक हेडलाइन देखी जा सकती है। इसकी हेडलाइन है – “पृथ्वी की आख़िरी, सबसे बड़ी उम्मीद (LAST, BEST HOPE OF EARTH)”  वहीं इसके नीचे सब-हेडिंग में लिखा गया है – “दुनिया के सबसे प्रिय और शक्तिशाली नेता हमें आशीर्वाद देने आये हैं” यह दावा हाल ही में मोदी की अमेरिकी यात्रा से जोड़कर किया जा रहा है.

 कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अखबार की कथित तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, “आज के न्यूयॉर्क टाइम्स का मुख्य पृष्ठ |इसके बाद मोदी विरोधियों ख़ासकर कांग्रेसियों को कुछ कहने को बचा है क्या” (आर्काइव लिंक

पीएम मोदी पर न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख का सच ?

दावे की पड़ताल करने से पहले आपको बता दें कि यह तस्वीर 2021 में भी इसी दावे के साथ खूब वायरल हुई थी। अख़बार के इस पृष्ठ को यदि करीब से देखा जाए तो इस पर 26 सितंबर 2021 की तारीख नजर आती है। वायरल तस्वीर को करीब से देखने पर हमें कई अशुद्धियाँ भी देखने को मिली. जैसे सितम्बर महीने को अंग्रेजी में ‘SEPTEMBER’ के बजाय ‘SETPEMBER’ के रूप में गलत तरीके से लिखा गया है. इसके अलावा, हेडलाइन ‘LAST, BEST HOPE OF EARTH’ और पीएम मोदी की तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा है, “महामहिम, मोदीजी हमारे देश को आशीर्वाद देने के लिए एक कोरे ए4 कागज पर हस्ताक्षर कर रहे हैं… हर हर मोदी ।” कैप्शन में लिखे टेक्स्ट की भाषा किसी मोदी समर्थक जैसी लग रही है.

वायरल तस्वीर

 इन अशुद्धियों के अलावा, हमने पाया कि 26 सितंबर, 2021 का न्यूयॉर्क टाइम्स का ओरिजिनल फ्रंट पेज, वायरल तस्वीर की तुलना में पूरी तरह से अलग था. उस दिन के पहले पृष्ठ पर एक पुल की तस्वीर लगी थी.

26 सितंबर, 2021 का न्यूयॉर्क टाइम्स का ओरिजिनल फ्रंट पेज

वहीँ तस्वीर में लिखा गया फ़ॉन्ट भी अलग है और न्यूयॉर्क टाइम्स के हाल के संस्करणों से मैच नहीं खाता। अखबार के ओरिजिनल रविवार संस्करण में उपयोग की गई तस्वीर और वायरल तस्वीर के बीच असमानताओं को तुलनात्मक रूप से नीचे देखा जा सकता है.

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने 29 सितंबर 2021 को एक ट्वीट करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि पोस्ट में साझा की गई तस्वीर पूरी तरह से मनगढ़ंत है.

पीएम मोदी 20 जून को अमेरिका पहुंचे इसलिए हमने २० जून, 21 जून, 22 जून और 23 जून का अख़बार चेक किया लेकिन हमें ऐसा कोई भी पेज देखने को नहीं मिला.

प्रधानमंत्री मोदी की वायरल तस्वीर कब और कहाँ की है ?

प्रधानमंत्री मोदी की वायरल तस्वीर कब की है और कहाँ की है, यह जानने के लिए हमने इसे yandex पर सर्च किया तो पता चला कि यह तस्वीर 12 मार्च, 2021 की है जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती आश्रम गए थे तब उन्होंने विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किये थे. यह तस्वीर उसी दौरान ली गयी थी.

निष्कर्ष

indiacheck ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वायरल यह तस्वीर व्यंग्यात्मक रूप से एडिट की गई है. यह तस्वीर 2021 के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीँ न्यू यॉर्क टाइम्स के ओरिजिनल फ्रंट पेज पर एक पूल की तस्वीर लगी है.

दावा: The New York Times अखबार ने पीएम मोदी को ‘पृथ्वी की आखिरी, सबसे अच्छी उम्मीद’ बताया है

दावा किसने किया : सोशल मीडिया यूजेर्स ने

सच : दाव झूठा है

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago