कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम 13 मई 2023 को जारी किए जा चुके हैं जिसमें कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ 135, भाजपा को 66 , जेडीएस को 19 और अन्य को 4 सीटें प्राप्त हुईं। 13 मई को चुनाव परिणाम के दिन जब कांग्रेस 120+ सीट पर आगे चल रही थी तो इस बीच सोशल मीडिया पर दो स्क्रीनशॉट के साथ एक दावा किया गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी को बधाई दी है। इन स्क्रीनशॉट में राहुल गांधी की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। दावा करने वालों में पैरोडी ट्विटर अकाउंट यूजर डॉ. निमो यादव भी शामिल हैं जिन्होंने स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए लिखा – “विराट कोहली ऑन 🔥, उम्मीद है कि वह इसे डिलीट नहीं करेंगे”
इसके अलावा भी कुछ मिलते-जुलते कैप्शन के साथ वायरल स्क्रीनशॉट के साथ यह दावा किया गया।
विराट कोहली के राहुल गांधी को बधाई देने का सच
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने विराट कोहली की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को स्कैन किया तो हमें यहां पर दो स्टोरियां देखने को मिलीं जिसमें एक स्टोरी सूर्य कुमार यादव और दूसरी One8 World की पेड स्टोरी से सम्बंधित है। हमें यहां पर राहुल गांधी से सम्बंधित कोई भी स्टोरी देखने को नहीं मिली।
हालांकि यह भी सम्भव है कि कोहली ने वह स्टोरी डिलीट कर ली हो लेकिन कथित तौर पर सोशल मीडिया पर कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी के जो स्क्रीनशॉट वायरल हैं उनमें कई असमानताएं हैं जो संदेह पैदा करती हैं।
पहली वायरल तस्वीर में तुलना में virat.kohli नाम की स्पैलिंग में ज्यादा स्पेस है वहीं अक्षर ‘l’ को अलग तरह से ‘L'(लोअर केस का एक विशेष फ़ॉन्ट) की तरह लिखा गया है यूजर्स का नाम भी सटीक वेरिफाइड साइन के साथ दिखाई नहीं देता। इसके अलावा ‘1’ को भी अलग तरह से लिखा गया है।
वहीं दूसरे वायरल स्क्रीनशॉट की बात करें तो, ऐसा लगता है कि राहुल गांधी की तस्वीर को किसी और स्टोरी पर पेस्ट किया गया है। गौर करने पर हमें मुंबई इंडियंस के समान एक ब्लू कलर की जर्सी दिखाई देती है।
इस स्क्रीनशॉट की सूर्यकुमार यादव वाली स्टोरी से तुलना करने पर पता चलता है कि राहुल गांधी की तस्वीर सूर्य कुमार यादव वाली स्टोरी पर चिपकाई गई है,राहुल गांधी की फोटो के नीचे कुमार की नीली जर्सी का निचला हिस्सा भी देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
दोनों वायरल तस्वीरों में राहुल गांधी और फ़ॉन्ट की अलग-अलग तस्वीरें हैं जिससे स्पष्ट होता है कि विराट कोहली की ओरिजनल स्टोरी से छेड़छाड़ कर वायरल तस्वीर बनाई गई हैं जिसके साथ झूठा दावा किया जा रहा है।
दावा – कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर विराट कोहली ने राहुल गांधी को दी बधाई
दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स ने
सच – दावा झूठा है