पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की एक परफॉर्मेंस की 18 सेकेंड की वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. क्लिप में दोसांझ दर्शकों में से एक लड़की को संबोधित करते हुए सुनाई देते हैं. लड़की हाथ में तिरंगा लिए है. दोसांझ को पंजाबी में बात करते हुए सुना जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ ने भारतीय झंडे का अपमान किया. इस वीडियो क्लिप को मि. सिन्हा नामके ट्विटर हैंडल से पोस्ट करके कैप्शन में दावा किया गया ‘दिलजीत दोसांझ अमेरिका में एक कंसर्ट में किसी को भारतीय झंडा लहराने पर एतराज करते है. कौन सा पासपोर्ट लेकर वो चलते हैं? रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान? शर्म आनी चाहिए उन भारतीयों को जो ऐसे 2 रुपए के आर्टिस्टों को सुनते हैं.’ आर्काइव
दोसांझ का ये कंसर्ट 15 और 22 अप्रैल 2023 को अमेरिका के कैलिफर्निया में कोचेला म्यजिक फेस्टिवल में आयोजित हुआ था. वो पहले भारतीय हैं जिन्होने यहां अपनी परफॉर्मेंस दी है. वायरल वीडियो क्लिप 22 अप्रैल को हुए कंसर्ट की है. एक और ट्विटर हैंडल ‘punfact’ ने वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया ‘अमेरिका में एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान दिलजीत दोसांझ ने एक लड़की पर भारतीय झंडा लहराने की वजह से नफऱत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होने कहा नफरत मत फैलाओं .संगीत किसी एक देश का नहीं सभी का है. दिलजीत क्या तुम भारतीय तिरंगे का जरा भी सम्मान नहीं करते हो’
वर्जीनिया में मस्जिद में घुसकर हंगामा करने वाली महिला के हिन्दू होने का दावा झूठा है
हमे यूट्यूब पर दोसांझ के कंसर्ट का करीब एक मिनट कुछ सेंकेंड लंबा वीडियो मिला. ये वीडियो द क्विंट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. जिसमे शुरू में उनका परर्फॉर्मेंस है और आखिर में वो दर्शकों में एक लड़की को पंजाबी में संबोधित करते हैं जिसका हिन्दी अनुवाद है ये सब मेरे पंजाबी भाई-बहनों के लिए है.लड़की मेरे देश के झंडे के साथ खड़ी है. ये कार्यक्रम भी मेरे देश के लिए है.संगीत सभी के लिए होता है किसी एक के लिए नहीं. कृपया नकारात्मकता को दूर रखें. फिर दर्सकों की तरफ से किसी की आवाज आती है तो वो कहते हैं ये आपका भी है.
साफ है कि दिलजीत दोसांझ ने कोचेला में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान कहीं तिरंगे का अपमान नहीं किया. वायरल वीडियो को गलत तरह से पेश किया ज रहा है. वायरल वीडियो को लेकर दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर पंजाबी भाषा में जवाब दिया जिसका हिन्दी में अनुवाद है ‘झूठी खबरें और नकारात्मकता ना फैलाएं.मैने कहा कि ये मेरे देश का झंडा है. ये मेरे देश के लिए है. जिसका मतलब है कि मेरी ये परफॉर्मेंस मेरे देश के लिए है. अगर आप पंजाबी नहीं जानते तो तो गूगल कर लें दोस्त. कोचेला एक बड़ा फेस्टिवल है जहां सभी देश के लोग आते हैं.इसलिए संगीत सभी का है. कैसे सही चीज को गलत दिशा में मोड़ा जाता है ये आप लोगों से सीखा जाना चाहिए. इसे भी गूगल कर लें’
पनफैक्ट के ट्वीट पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोट ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘ये अच्छा होता अगर पनफैक्ट पूरा वीडियो डालना शुरू करें. दिलजीत ने इस कंसर्ट को भारत और पंजाब को समर्पित किया. उन्होने कहा ये सब मेरे पंजाबी भाई-बहनों के लिए है.लड़की मेरे देश के झंडे के साथ खड़ी है. ये कार्यक्रम भी मेरे देश के लिए है. निगेटिविटी से बचे.संगीत सभी का साझा है’
हमने अपनी जांच में पाया कि गायक दिलजीत दोसांझ की वायरल वीडियो क्लिप गुमराह करने वाली है. उन्होने कहीं भी ना तो भारत के झंडे का अपमान किया और ना ही झंडे को लिए लड़की का अपमान किया.
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…