fact check : योगी आदित्यनाथ का राख से तिलक लगाने के वीडियो का उमेशपाल हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है

यूपी के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का एक 29 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में योगी आदित्यनाथ राख उठाते हैं और अपने माथे पर तिलक लगाते हैं. उनके साथ कई लोग हैं. फिर वो पीला वस्त्र पहने एक शख्स के माथे पर भी राख लगाते हैं. इस वीडियो को प्रयागराज में हाल ही में हुए उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.इस हत्याकांड में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी. दावा किया जा रहा है कि योगी पुलिसकर्मी की चिता की राख को अपने माथे पर लगा रहे हैं. ट्विटर यूजर अभिषेक तिवारी ने वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया ‘’जब उत्तरप्रदेश के एक सैनिक की वीरतापूर्वक मौत हुई तो उसने अपने माथे पर चिता भस्म लगाई.महाराज मन योगी गुरु. हमारे देश में ऐसे लोगों का शासक होना वाकई महान है’’

एक और ट्विटर यूजर ने दावा किया ‘’वीरगति को प्राप्त सैनिक के चिता की भस्म सर पर लगाते हुए हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जी! आप कैसे इनके समकक्ष राहुल या अखिलेश को रख सकते हैं?’’

जयप्रकाश सिंह नामके ट्वीटर यूजर ने दावा किया ”उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में राजू पल विधायक हत्या के गवाह उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल की राख को सर माथे पर लगाते हुए योगी आदित्यनाथ –कहा–कुछ तो बड़ा ही होकर रहेगा, बहुत जल्दी कोई बड़ी सूचना भी मिल सकती है।।”

कुछ और ट्वीट यहां देख सकते हैं.

इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल  बीएसपी विधायक राजूपाल की हत्या के गवाह थे. पुलिस कॉन्स्टेबल राघवेंद्र सिंह उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात में थे. वो भी इस घटना में घायल हुए थे.बाद में अस्पताल में उनकी 1 मार्च को मौत हो गई थी.

कुछ इसी तरह के दावे फेसबुक पर किए गए.

ये भी पढ़िए

क्या बीबीसी ने सिख दंगों पर डॉक्युमेंट्री नहीं बनाई?

योगी आदित्यनाथ के वीडियो का सच क्या है ?

ट्विटर पर ही सर्च के दौरान हमे 22 मार्च 2018 का पत्रकार समीर दीक्षित का एक वीडियो ट्वीट मिला जिसमें योगी का यही वीडियो दिखाई दिया. कैप्शन है ”बस यही फ़र्क है एक दिन के हिन्दू बनने में, और सनातनी हिंदू के जो कर्म – धर्म से परंपरा का पालन हमेशा करते हैं….योगी आदित्यनाथ ने होलिका दहन के बाद राख को माथे से लगाया”

इस ट्वीट से एक बात तो साफ हो गई कि कम सेकम वायरल वीडियो का संबंध प्रयागराज की घटना से नहीं है. और ये पिछले साल का वीडियो है.

22 मार्च 2022 का मयंक उपाध्याय नामके ट्वीटर यूजर का ट्वीट हमे और मिला . उसमे भी यही वीडियो पोस्ट किया गया था. कैप्शन में होलिका दहन की राख माथे से लगाने की बात कही गई है.

19 मार्च को न्यूज18 यूपी ने गोरखपुर में होली के मौके पर योगी आदित्यनाथ के इस कार्यक्रम को कवर किया था. इसे यहां देख सकते हैं. गोरखनाथ मंदिर में होलिका दहन की राख से तिलक लगाकर होली खेलने की परंपरा है. योगी आदित्यनाथ साल 1996 से इस उत्सव में शामिल होते रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ के वीडियो का निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ के राख से तिलक लगाने की तस्वीर का प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड से कोई मतलब नहीं . 19 मार्च 2022 को गोरखपुर में होली के मौके का ये वीडियो है. जिसमे योगी होलिका दहन की राख से तिलक कर रहे हैं.

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

2 years ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

2 years ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

2 years ago