कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ एक मुलाकात की तस्वीर को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है. तस्वीर के जरिए ये दावा किया गया कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए विदेशी प्रमुखों से मिलते हुए सोनिया गांधी ही उनसे बात करती थीं. तस्वीर में विक्रमसिंघे और सोनिया गांधी उन कुर्सियों पर बैठे हैं जिनपर राष्ट्र के प्रमुख बैठते हैं. जबकि मनमोहन सिंह दूसरी कुर्सी पर बैठे दिखाई देते हैं. उनके साथ राहुल गांधी बैठे हैं. नंदिनी नाम की ट्विटर यूजर ने यूपीए सरकार के बारे में लंबा थ्रेड पोस्ट करते हुए दावा किया ‘मैने सुना था कि सोनिया गांधी विदेशी प्रमुखों से भारत की प्रधानमंत्री की तरह मिलती थीं. साथ में ये तस्वीर भी पोस्ट की.
एक और ट्वीटर यूजर ने भी इस तस्वीर के साथ दावा किया ‘दो देशों की द्विपक्षीय बातचीत मनमोहन सिंह कहां बैठे हैं और सोनिया गांधी कहां…फिर भी कांग्रेसी कहते हैं कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया’
कुछ और ट्विटर यूजर के पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
जेम्स बॉन्ड की फिल्म की एक्ट्रेस की बिकनी पहने हुए तस्वीर को सोनिया गांधी की बताकर वायरल
साधारण रिवर्स इमेज सर्च के जरिए इस तस्वीर की सच्चाई पता चल जाती है.कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 23 नवंबर 2017 को इसे पोस्ट किया गया था. पूरी तस्वीर में कुछ और लोग भी बैठे दिखाई देते हैं . जिसमें कांगेस नेता आनंद शर्मा भी शामिल हैं. दरअसल साल 2017 में नवंबर के महीने में श्रीलंका के तत्कालीन प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे भारत दौरे पर आए थे. उस दौरान उन्होने कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की थी. उस समय एनडीए की सरकार थी और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री. विक्रम सिंघे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले थे. इस बैठक में मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और आनंद शर्मा भी शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट भी आप यहां देख सकते हैं.
श्रीलंका की एंबेसी की वेबसाइट में भी ये तस्वीर मौजूद है. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है ‘श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात की. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी औरआनंद शर्मा भी मौजूद थे.’
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस बैठक को कवर किया था. और कुछ तस्वीरें 23 नवंबर 2017 को ट्वीट की थीं.
वायरल तस्वीर के साथ ये दावा गलत है कि सोनिया गांधी श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मिलने के दौरान मनमोहन सिंह की जगह खुद राष्ट्रप्रमुख की हैसियत से मिलीं.
दावा- मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री होते हुए सोनिया श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से मिलने के दौरान राष्ट्राध्यक्ष की कुर्सी पर बैठीं
दावा करने वाले- सोशल मीडिया य़ूजर
सच- दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…