चोट लगने के बाद ममता के पैदल चलने का दावा झूठा है, तस्वीर फोटोशॉप की गई-FACT CHECK

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोट लगने के बाद की फोटोशॉप की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीर में ममता बनर्जी व्हीलचेयर के ठीक आगे पैदल चलती हुई दिखाई देती हैं. व्हील चेयर के पीछे अभिषेक बनर्जी , फिरदौस हकीम और अन्य लोग हैं. दावा किया जा रहा है कि मतदाताओं की सहानुभूति लेने के लिए उन्होने चोट लगने का बहाना बनाया.तस्वीर के साथ एक ट्विटर यूजर ने लिखा ‘’चिकित्सीय चमत्कार .भारत मे ही होते हैं ममता दीदी का पैर दो दिन मे ठीक हो गया !! इसलिए तो देश के हर क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर फैमस हैं। पहले दिन पैर में प्लास्टर, दूसरे दिन प्लास्टर काटकर क्रेप बैंडेज और तीसरे दिन का चमत्कार, अपने पैरों पर खड़ी’’

ऐसे ही कुछ और ट्विटर यूजर्स के दावे आप यहां और यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी लोग खूब शेयर कर रहे हैं। ऑरिजनल पोस्ट यहां देख सकते हैं

ममता बनर्जी को 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगी थी. चोट लगने के बाद उन्हे कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  शुरू में ममता बनर्जी ने ये आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने कार के दरवाजे को जबरन बंद किया जिससे उनको चोट लगी. इस बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए ममता बनर्जी के डायरेक्टर सिक्योरिटी को हटा दया है. मिदनापुर के डीएम का तबादला और एसपी को सस्पेंड कर दिया गया है. ममता को 12 मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

सच्चाई क्या है ?

दरअसल वायरल तस्वीर को Atheist Krishna नामके ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया . पोस्ट के कैप्शन मे उन्होने लिखा ‘’अगर कोई अच्छा फोटोशॉप करता तो दीदी ठीक होती’’

Atheist Krishna अक्सर समसामयिक तस्वीरों को मजे के लिए फोटोशॉप करते हैं. उनकी फोटोशॉप की गई तस्वीरे अक्सर वायरल हो जाती है.

वायरल तस्वीर दो तस्वीरों को मिलाकर बनाई गई है. एक तस्वीर ममता बनर्जी की है जो कहीं और से ली गई और बाकी हिस्सा 12 के कोलकाता के sskm अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्हील चेय़र पर बैठकर निकलते समय का है. आइये अब आपको बताते हैं ये सब कैसे किया गया. हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई अखबारों में हमे एक तस्वीर दिखाई दी जिसमे ममता बनर्जी असपताल से व्हील चेयर पर बैठकर निकल  रहीं हैं. उनके सामने सफेद रंग की कार है . व्हील चेयर के पीछ वही लोग हैं जो वायरल तस्वीर में हैं. कार भी वही है. लोकेशन भी वही है. फर्क हैं कि ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठी हैं. जबकि वायरल तस्वीर में व्हील चेयर के आगे वो चलती हुई दिखाई देती हैं. ऑरिजनल तस्वीर औऱ रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.

वायरल तस्वीर में से हमने सिर्फ ममता बनर्जी की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमे कई परिणाम मिले. तस्वीर में ममता बनर्जी उसी अंदाज में दिखाई देती हैं जो अंदाज वायरल इमेज में है. फर्क सिर्फ तस्वीर के बैकग्रुंड , अन्य लोग और कार का है. ऑरिजनल तस्वीर साल 2012 की है.  इसे आप नीचे देख सकता हैं. ऑरिजनल रिपोर्ट औऱ तस्वीर आप यहां देख सकते हैं

नीचे आप वायरल तस्वीर और ऑरिजनल तस्वीर की तुलना देख सकते हैं

ममता बनर्जी के चलने का स्टाइल, हाथों का मूवमेंट सब कुछ एक जैसा है. ऑरिजनल तस्वीर को उठाकर वायरल तस्वीर में चिपका दिया गया है. और व्हील चेयर पर बैठी उनकी तस्वीर को हटा दिया गया है. ममता की साड़ी का कलर कुछ फर्क है. इसे भी ट्रीट किया गया है

निष्कर्ष

वायरल तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है. ममता बनर्जी की पुपरानी तस्वीर को इसमें जोड़ दिया गया है.

दावा – पैर में प्लास्टर चढञने एख ही दिन बहाद ममता बनर्जी चलने लगीं

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा झूठा है

Gyan Srivastava

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago