यूपी के हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ कथित गैंग रेप औऱ और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसके बारे में गलत दावा किया जा रहा है कि तस्वीर पीड़िता की है. तस्वीर में एक लड़की गुलाबी सलवार सूट में खेतों के बीच खड़ी दिखाई देती है. ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लोग पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर ने भी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा उसकी हालत दिल दहला देने वाली है. योगी जी मुझे उम्मीद है किआप उसे निराश नहीं करेंगे. आरकाइव्ड पोस्ट यहां देख सकते हैं.
इसी तरह कुछ और ट्विटर यूजर्स ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया.
फेसबुक पर भी ये तस्वीर वायरल है. एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर के साथ लिखा ‘’अत्यंत दुखद हाथरस की रेप पीड़िता मनीषा बाल्मीकि का आज दिल्ली में 3 बजे निधन हो गया ईश्वर से प्रार्थना करता हूं मनीषा की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे ओम शांति ओम🙏💐
मै सरकार से अनुरोध करता हु कि ऐसे शैतान दरिंदों को जल्द से जल्द मौत के घाट उतारा जाए और मनीषा को इंसाफ मिले तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी।‘’
ये भी पढ़िए
फैक्ट चेक
खोज के दौरान हमे फेसबुक पर अजय यादव नामके एक यूजर की 25 जुलाई 2018 की एक पोस्ट मिली. पोस्ट में उन्होने इसी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है ‘’मुझे न्याय चाहिए किस कारण से मेरी बहन की मौत हुई है ”plz support me आज मेरी बहन है कल किसी और की हो सकती जबतक ऐसे डॉक्टर इस देश में रहेंगे। जो पैसे के लिए अपनी इंसानियत बेच दी ये कोई आज पहली केश नही है और आखिरी भी नही है जबतक ऐसे डॉक्टर रहेंगे ये होता रहेगा और कोई न कोई इनके लापरवाही का शिकार होता रहेगा। plz help me.’’ ऑरिजनल पोस्ट यहां देख सकते हैं.
अजय ने हाल में इस तस्वीर के वायरल होने पर एक औऱ पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होने कहा है कि ये तस्वीर उनकी बहन की है. हाथरस की रेप पीड़िता की तस्वीर नहीं है. उन्होने पोस्ट में लिखा है ‘’ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । नोट- ये फोटो जो आप लोग हाथरस केस के साथ जोड़कर शेयर कर रहे है ये फोटो मेरे बहिन की है जिसकी मौत 2018 में चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में हुई थी ।डॉक्टर की लापरवाही से उस वक़्त वहाँ की पुलिस FIR नही लिख रही थी तब हम लोगो ने ये फोटो डालकर कंपेन चलाया था।उसका केस चंडीगढ़ में चल रहा है कृपा आप लोगो से निवेदन है ये फोटो हाथरस केस के साथ जोड़कर न शेयर करे और शेयर होने से रोके। धन्यवाद’’ ऑरिजनल पोस्ट यहां देख सकते हैं.
इसके बाद हमने पीड़िता के परिवारवालों से बी इस संबंध में बात की उन्होने भी वायरल तस्वीर पीड़िता की होने से साफ इंकार किया.
निष्कर्ष
ये बात साफ है कि ये तस्वीर हाथरस की पीड़िता की नहीं है. हालांकि हम अजय के दावे को वेरिफाई कर पाने में सक्षम नहीं रहे लेकिन तस्वीर 2 साल पहले पोस्ट की गई है इसलिए ये बात तय है कि कि इसका हाथरस की पीड़िता सें संबंध नहीं हैं. नई जानकारी मिलने पर हम स्टोरी को अफडेट करेंगे.
दावा-वायरल इमेज हाथरस की रेप पीड़िता की है
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है.