सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर हाथरस की गैंगरेप पीड़िता की नहीं है-FACT CHECK

यूपी के हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ कथित गैंग रेप औऱ और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसके बारे में गलत दावा किया जा रहा है कि तस्वीर पीड़िता की है. तस्वीर में एक लड़की गुलाबी सलवार सूट में खेतों के बीच खड़ी दिखाई देती है. ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लोग पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर ने भी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा उसकी हालत दिल दहला देने वाली है. योगी जी मुझे उम्मीद है किआप उसे निराश नहीं करेंगे. आरकाइव्ड पोस्ट यहां देख सकते हैं.

इसी तरह कुछ और ट्विटर यूजर्स ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया.

फेसबुक पर भी ये तस्वीर वायरल है. एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर के साथ लिखा ‘’अत्यंत दुखद हाथरस की रेप पीड़िता मनीषा बाल्मीकि का आज दिल्ली में 3 बजे निधन हो गया ईश्वर से प्रार्थना करता हूं मनीषा की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे ओम शांति ओम🙏💐
मै सरकार से अनुरोध करता हु कि ऐसे शैतान दरिंदों को जल्द से जल्द मौत के घाट उतारा जाए और मनीषा को इंसाफ मिले तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी।‘’

ये भी पढ़िए

फैक्ट चेक

खोज के दौरान हमे फेसबुक पर अजय यादव नामके एक यूजर की 25 जुलाई 2018 की एक पोस्ट मिली. पोस्ट में उन्होने इसी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है ‘’मुझे न्याय चाहिए किस कारण से मेरी बहन की मौत हुई है ”plz support me आज मेरी बहन है कल किसी और की हो सकती जबतक ऐसे डॉक्टर इस देश में रहेंगे। जो पैसे के लिए अपनी इंसानियत बेच दी ये कोई आज पहली केश नही है और आखिरी भी नही है जबतक ऐसे डॉक्टर रहेंगे ये होता रहेगा और कोई न कोई इनके लापरवाही का शिकार होता रहेगा। plz help me.’’ ऑरिजनल पोस्ट यहां देख सकते हैं.

अजय ने हाल में इस तस्वीर के वायरल होने पर एक औऱ पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होने कहा है कि ये तस्वीर उनकी बहन की है. हाथरस की रेप पीड़िता की तस्वीर नहीं है. उन्होने पोस्ट में लिखा है ‘’ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । नोट- ये फोटो जो आप लोग हाथरस केस के साथ जोड़कर शेयर कर रहे है ये फोटो मेरे बहिन की है जिसकी मौत 2018 में चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में हुई थी ।डॉक्टर की लापरवाही से उस वक़्त वहाँ की पुलिस FIR नही लिख रही थी तब हम लोगो ने ये फोटो डालकर कंपेन चलाया था।उसका केस चंडीगढ़ में चल रहा है कृपा आप लोगो से निवेदन है ये फोटो हाथरस केस के साथ जोड़कर न शेयर करे और शेयर होने से रोके। धन्यवाद’’ ऑरिजनल पोस्ट यहां देख सकते हैं.

इसके बाद हमने पीड़िता के परिवारवालों से बी इस संबंध में बात की उन्होने भी वायरल तस्वीर पीड़िता की होने से साफ इंकार किया.

निष्कर्ष

ये बात साफ है कि ये तस्वीर हाथरस की पीड़िता की नहीं है. हालांकि हम अजय के दावे को वेरिफाई कर पाने में सक्षम नहीं रहे लेकिन तस्वीर 2 साल पहले पोस्ट की गई है इसलिए ये बात तय है कि कि इसका हाथरस की पीड़िता सें संबंध नहीं हैं. नई जानकारी मिलने पर हम स्टोरी को अफडेट करेंगे.

दावा-वायरल इमेज हाथरस की रेप पीड़िता की है

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा झूठा है.

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago