दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानि JNU मे नए हॉस्टल मैनुअल के खिलाफ छात्रों का विरोध जारी है. हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस में कुछ कटौती के बाद भी छात्र संतुष्ट नहीं हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर हॉस्टल फीस की एक लिस्ट लोग शेयर कर रहे हैं. जिसे वर्तमान लिस्ट बताया जा रहा हैं. इस लिस्ट के अनुसार हॉस्टल फीस सिंगल सीटेड रूम के लिए 240 रुपये, डबल सीटेड 120 रुपये, न्यूज़ पेपर 15 रुपये, बर्तन 50 रुपये मेस एडवांस 750 रुपये है. इसके अलावा और भी शुल्क दिए गए हैं. नीचे आप इस लिस्ट का स्क्रीन शॉट देख सकते हैं.
इसे इशकरन सिंह भंडारी नामके ट्विटर हैंडल से 11 नवंबर को पोस्ट किया गया है. फैक्ट चेक किए जाने तक एक हज़ार से ज़्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं. इस पोस्ट के साथ अंग्रेज़ी मेैं संदेश है जिसका हिन्दी अनुवाद है ”ये JNU की हॉस्टल फीस है. यही वजह है अंकल औऱ आंटी यहां के परमानेंट छात्र हैं. बाहर करो इनकों जिससे सही छात्रों को पढ़ने का यहां मौका मिले”
नेहरू के खिलाफ फर्जी तस्वीरों के ज़रिए नफरत फैलाने का काम जारी है
नए हॉस्टल मैनुअल के अनुसार क्या चार्जेज हैं और पहले कितनी फीस थी ये पता करने के लिए हम JNU की वेबसाइट पर गए. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से 13 नवंबर को अपलोड की गई एक प्रेस रिलीज हमे मिली जिसमें सारी जानकारी थी. इस जानकारी को हमने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही लिस्ट से तुलना की तो दोनों में फर्क था. ऑरिजनल लिस्ट में इस्टेब्लिशमेंट चार्ज 1100 रुपये है तो सोशल मीडिया पर जो लिस्ट है उसमें 400 रुपए है.
इसके अलावा न्यूज़ पेपर, क्रॉकरी, रिफंडेबल मेस सिक्युरिटी में भी अंतर आप देख सकते हैं.
ऑरिजनल लिस्ट में आप देखेंगे बिजली और पानी का बिल जितना आएगा उतना देना है. सफाई, स्टाफ औऱ अन्य सुविधाओं के लिए भी एक्चुअल सर्विस चार्ज देना है. गरीब छात्रों के लिए 50 फीसदी की छूट दी गई है. जबकि सोशल मीडिया वाली लिस्ट में इनका ज़िक्र ही नहीं है.
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही JNU हॉस्टल फीस की लिस्ट फर्ज़ी है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…