असदउददीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिसे-ए-इततेहादुल मुसलिमीन यानि ‘AIMIM’ बिहार के सीमांचल में जबसे 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव जीती है काफी चर्चा है. आरोप लग रहे हैं कि वो बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं. इसी बीच बीजेपी के ट्विटर हैंडल से एक झूठा स्क्रीन शॉट सोशल मीडिय पर वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि बंगाल चुनाव के लिए ‘AIMIM’ से उनका गठबंधन हो गया है. इस स्क्रीन शॉट में लिखा है ‘’We have formed alliance with AIMIM in upcoming WB elections’’ यानि ‘’हमने आने वाले बंगाल चुनाव के लिए AIMIM से गठबंधन किया है’’
नीचे एक और ट्वीट आप देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
क्या व्हाइट हाउस में बाइडेन के स्वागत में हिन्दू श्लोक पढ़े गए ?
फैक्ट चेक
ये स्क्रीन शॉट 20 नवंबर से वायरल है. हमे बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और प्रमुख् राष्ट्रीय अखबारों में ये खबर ना तो उस दिन और ना ही उसके बाद कहीं दिखाई दी. वायरल स्क्रीन शॉट देखने पर कई गलतियां नजर आती हैं. हमने बीजेपी के ऑरिजनल ट्वीट और वायरल ट्वीट से तुलना की तो पता चला कि आधिकारिक ट्विटर हैंडल और वायरल ट्वटर हैंडल के शब्दों में अंतर . बीजेपी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @BJP4India है जबकि वायरल हैडल में ये @bjp4india है यानि सारे शब्द स्मॉल लेटर में लिखे हैं जबकि ऑरिजनल में ‘बीजेपी’ और ‘इंडिया’ का आई कैपिटल लेटर में है. नीचे ये तुलना आप देख सकते हैं.
वायरल ट्वीट को 24 हजार रिट्वीट मिले हैं जबकि 326 हजार लाइक्स लेकिन एक भी एक भी ‘quote tweet’ नहीं है. इतनी बड़ी संक्या में लोगों के एक ट्वीट से जुड़ने पर एक भी ‘quote tweet’ ना होना संभव नहीं है. ये तुलना आप नीचे देख सकते हैं.
निष्कर्ष
बीजेपी का ‘AIMIM’ के साथ गठबंधन करने के ऐलान का वायरल ट्वीट का स्क्रीन शॉट फेक है.
दावा-बीजेपी ने ‘AIMIM’ के साथ गठबंधन का ऐलान किया है
दावा करने वाले –सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है