NCW अध्यक्ष ने बंगाल में BJP कार्यकर्ता के रेप, अपहरण का दावा करने वाले फेक वीडियो को शेयर किया-FACT CHECK

बंगाल चुनाव परिणाम के बाद हिंसा औऱ रेप की की झूठी खबरों का सिलसिला जारी है. नेशनल कमीशन फॉर वूमेन की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ऐसा ही एक पोस्ट शेयर किया है और उस पर कैप्शन दिया है ‘’ संज्ञान में ले रहीं हू,पश्चिम बंगाल पुलिस नींद से जागो, आपको गुंडो की रक्षा करने के लिए सैलरी नहीं मिलती है.’’ रेखा शर्मा ने ये कैप्शन रामास्वामी अय्यर नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट पर लिखा. अय्यर ने अपने ट्वीट में एक वीडियो अटैच किया है जिसमे एक महिला को कुछ लोग जबरन उठाकर ले जा रहे हैं. महिला बांग्ला भाषा में छोड़ देने की विनती कर रही है.  हम ये वीडियो और महिला का नाम यहां नहीं दिखा रहे हैं. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है.

अय्यर ने अपने ट्वीट में दावा किया ‘’टीएमसी के गुंडे बीजेपी बूथ एजेंट… को जबरन उठाकर ले गए रेप किया. उसका वीडियो बनाकर उसकी हत्या कर दी.’’ ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं.

फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ ये पोस्ट वायरल है.

ये भी पढ़िए

सोनिया-राहुल के साथ वायरल तस्वीर में खड़ा व्यक्ति नवनीत कालरा नहीं है

सच क्या है ?

वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे ये वीडिया रहमत अली नाम के फेसबुक यूजर के पेज पर मिला. ये वीडियो वायरल वीडिया को लंबा वर्जन है. वीडियो के साथ यूजर ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. पोस्ट के अनुसार ‘’ बांगलादेश के गाजीपुर जिले में सरवन्ती मंडल नाम की हिन्दु समुदाय की एक महिला ने घरवालों के मर्जी के खिलाफ एक मुस्लिम युवक से विवाह किया था.युवक का नाम कमरुल इस्लाम है. शादी के बाद युवती ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. औऱ उसका नाम जनन्तुल फिरदौस रखा गया था. युवती के पिता और परिवारवाले पुलिस की मदद से सरवन्ती को जबरल घर उठा लाए ते. ये वीडियो उसी समय का है. यहां आप ये पूरा वीडियो देख सकते हैं. और नीचे इसका स्क्रीन शॉट है. सबसे पहले इस वीडियो को बूम लाइव ने ढूढ़ निकाला था.

इस पोस्ट के आधार पर हमने बांग्ला भाषा में कीवर्डस की मदद से गूगल सर्च किया तो हमे कई मीडिया रिपोर्टस मिली. ढाका पोस्ट के अनुसार युवती अपने परिवार वालों से आग्रह कर रही है कि उसे अपने पति के पास ही रहने दिया जाए. परिवार वाले उसे नाबालिग बताकर वापस घर ले आए. जबकि महिला का कहना है कि वो बालिग है. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.

संबधित थाने के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी इस खबर को पोस्ट किया गया गया है. जिसमे कहा गया है कि पुलिस ने कानूनन महिला को उसके परिवारवालों को सौंप दिया है. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.

NCW की चेयरपरस्न रेखा शर्मा ने थोड़ी देर पहले सफाई दी है कि उन्होने जांच के बाद ये ट्वीट हटा दिया है.

निष्कर्ष

हमारी जांच में वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है. ये बांग्लादेश का है. जिस वीडियो को दिखाकर बंगाल में बीजेपी महिला कार्यकर्ता को उठाने और रेप करने की बात की जा रही है वो गलत है.

दावा-वायरल वीडियो बीजेपी महिला कार्यकर्ता को उठाकर ले जाने और रेप करने का है

दावा करने वाले- रेखा शर्मा, सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा झूठा है

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago