एयर स्ट्राइक के नाम पर चैनलों ने पाकिस्तान के एयर शो का पुराना वीडियो दिखाया

मंगलवार की सुबह जैसे ही पाकिस्तान पर भारत के एयर स्ट्राइक की खबर आई भारतीय न्यूज़ चैनलों में हमले के वीडियो को दिखाने की होड़ मच गई। हर चैनल की स्क्रीन पर एयर स्ट्राइक के एक्सक्लूसिव विजुअल्स के बैंड के साथ फुटेज दिखने शुरू हो गए।

ABP का दावा इंडियन एयर फोर्स जेट द्धारा जैश के कैंप पर बम गिराने का वीडियो, टाइम्स नाउ ने कहा सबसे पहले वीडियो हमारे पास (स्क्रीन शॉट)

लगभग सभी प्रमुख न्यूज़ चैनलों ने ये विजुअल्स दिखाए और एंकर उस पर कमेंटरी करते रहे। टीवी 18 ने कहा कि ये एयर स्ट्राइक खत्म होने के तुरंत बाद पाकिस्तान के विमानों के एक्सक्लूसिव विजुअल्स हैं। वहीं बाकी चैनलों ने इन्हे भारतीय एयर स्ट्राइक का एक्सक्लूसिव वीडियो बताया।

इंडिया टीवी ने वीडियो दिखाते हुए कहा कि इसे पाकिस्तान ने भारतीय हमले का फुटज शेयर किया है
इंडिया टुडे अंग्रेज़ी चैनल का दावा एयर स्ट्राइक के पहले विजुअल्स

दरअसल भारतीय मीडिया ने दो तरह के वीडियो दिखाए गए। जिनके बारे में दावा किया गया कि ये पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के वीडियो हैं। दूसरा वीडियो यहां देख सकते हैं। ये गुजरात के मोरबी टीवी का वीडियो है।

गुजरात के रीजनल चैनल ‘मोरबी’ का दावा एयर स्ट्राइक के विजुअल्स

कहां से मिले चैनलों को वीडियो?

दिलचस्प बात ये थी कि ये वीडियो न्यूज़ चैनलों के पास आए कहां से? दरअसल ये वीडियो पाकिस्तान के सोशल माडिया औऱ अखबार की वेबसाइटों ने इन विजुअल्स का इस्तेमाल करके एक अलग नरैटिव चलाना पहले ही शुरू कर दिया था। जिसमें दावा किया गया कि ये विमान पाकिस्तान के हैं जिन्होने भारत के हमले का माकूल जवाब दिया। फेस बुक पेज ‘सियासी टीवी’ ने वीडियो के साथ संदेश लिखा


मुज़फ्फराबाद औऱ बालकोट सेक्टर में रात 4 बजे भारत के एयर स्ट्राइक का पाकिस्तान ने माकूल जवाब दिया। अल्लाह-ओ-अकबर। देखो कैसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान ने दुश्मन पर लाइन ऑफ कंट्रोल पार करते ही हमला किया।

इस पोस्ट को 17000 से भी ज़्यादा शेयर किया गया।

पाकितान का प्रमुख उर्दू अख़बार नवा-ए-वक्त ने भी एक दूसरा वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया ।जिसमें संदेश है ”पाकिस्तान एयर फोर्स ने बहुत सही समय पर उड़ाने भरी औऱ भारतीय विमानों को भगा दिया: DG ISPR (Director General Inter Services Public Relations”

इस पोस्ट को 20 हज़ार से भी ज़्यादा बार शेयर किया गया।

ऐसा लगता है कि भारतीय न्यूज़ चैनलों ने ये वीडियो पाकिस्तान के फेसबुक पेजों, ट्विटर हैंडल और अखबारों की साइट्स से लिए। क्योंकि ये भी दावा कर रहे थे कि वीडियो मंगलवार यानि एयर स्ट्राइक के समय के हैं।


सच्चाई क्या है ?

इन दोनो वीडियो की हमने जांच की । पहले INVID टूल के ज़रिए। फिर इससे मिली तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च के जरिए ।  इन दोनों ही वीडियो के बारे में जानकारी मिली कि ये पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 2014 में हुए एयर शो के वीडियो हैं।12 अगस्त 2014 को पाकिस्तान एयरफोर्स की तरफ से रात में विमानों को उड़ाने के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। इसका हिंदी अनुवाद नीचे है।


दो-दो के जोडे में पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान इस्लामाबाद में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान फ्लाई पास्ट करेंगे। 4 एफ-16 औऱ 4 मिराज लडाकू विमान पहले से रिहर्सल में भाग ले रहे हैं। इस शुभ मौके पर लड़ाकू जेट 13, 14 अगस्त की रात को फ्लाई पास्ट के दौरान चमकदार रौशनी भी निकालेंगे।

पाकिस्तान एयरफोर्स की तरफ से 12 अगस्त 2014 को जारी नोटिफिकेशन

पहला वीडियो यू ट्यूब पर 14 अगस्त 2014 को पोस्ट किया गया है। नीचे आप देख सकते हैं। जिसकी हेडलाइन है “Pakistan Air Force F-16 Block 52+ dispensing Flares”: 

13-14अगस्त 2014 की रात को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रात में फ्लाई पास्ट

दूसरा वीडियो उसी दौरान का है मगर अलग एंगल से लिया गया है। इस वीडियो को 23 सितम्बर 2016 को पोस्ट किया गया। इसे आप नीचे देख सकते हैं। इसकी हेडलाइन है”Pakistan Airforce Islamabad night flying”. 


13-14अगस्त 2014 की रात को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रात में फ्लाई पास्ट ( दूसरे एंगल से विजुअल्स)

निष्कर्ष

दावा – एयर स्ट्राइक के एक्सक्लसिव वीडियो

दावा करने वाले-भारतीय न्यूज़ चैनल्स, सोशल मीडिया, पाकिस्तान का सोशल मीडिया और अखबार

सच- दावा पूरी तरह गलत । ये वीडियो 2014 में पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रात में हुए फ्लाई पास्ट का है।

Indiacheck

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago