Fact-Check : पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा में भाषण पर नितिन गडकरी के मेज ना थपथपाने का दावा झूठा है

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी के भाषण की एक वीडियो क्लिप वायरल है. वायरल क्लिप को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उनके भाषण पर मेज नहीं थपथपा रहे हैं. जबकि बाकी सभी मंत्री मेज थपथपा रहे हैं. मोदी ने करीब 90 मिनट के अपने पूरे भाषण में विपक्ष पर जबरदस्त हमला किया. खासकर कांग्रेस को निशाना बनाया. उऩ्होने इस भाषण में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और कांग्रेस की दूसरी सरकारों पर सवाल उठाए. वहीं खुद की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मोदी ने अपने भाषण में अडाणी का एक बार भी नाम नहीं लिया. जबकि विपक्ष हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सरकार पर हमलावर रहा. राहुल गांधी ने अपने भाषण में अडाणी को लेकर पीएम पर कई आरोप लगाए थे. वायरल क्लिप में पीएम मोदी अपने बारे में जिक्र करते सुनाई देते हैं. वो कहते हैं “मोदी पर यह भरोसा अखबार की सुर्खियों से पैदा नहीं हुआ…”38 सेकेंड की इस वायरल क्लिप में सभी मंत्री और बीजेपी सांसद मेज थपथपाते हुए दिखाई दिए वहीं अमित शाह की बायीं और बैठे नितिन गडकरी चुपचाप बैठे हैं. दावा किया जा रहा है “गडकरी ने, नरेंद्र मोदी के इस नाटकीय भाषण पर ताली नहीं बजायी”। आर्काइव

वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को फेसबुक पर यहां यहांयहां देखा जा सकता है।  

यह भी पढ़ें : Fact-Check : नहीं, वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रहे व्यक्ति हिंडनबर्ग रिसर्च के चीफ नाथन एंडरसन नहीं हैं – IndiaCheck

वायरल वीडियो का सच क्या है ? 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स सर्च किए। इस दौरान संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर हमें प्रधानमंत्री के द्वारा संसद में दिए गए भाषण का लम्बा वर्ज़न मिला। 

वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ओरिजिनल वीडियो में 53:53 से सुना जा सकता है। मोदी के यह कहने, “मोदी पर यह भरोसा टीवी के चमकते चेहरों से नहीं हुआ। जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है” के बाद नितिन गडकरी को 54:18 पर मेज थपथपाते हुए देखा जा सकता है। गडकरी करीब 6-7 सेकंड तक मेज थपथपाते हैं उसके बाद रुक जाते हैं। वहीं अन्य सांसद ऐसा करना जारी रखते हैं। 

वहीं, कुछ देर बाद 54:33 पर नितिन गडकरी जैसे ही फिर से टेबल थपथपाने लगते हैं, तो तुरंत ही कैमरा उनसे हटकर दूसरी तरफ चला जाता है। स्पष्ट है, वायरल वीडियो में गडकरी के मेज थपथपाने वाले हिस्से को काट दिया गया है।

ओरिजनल वीडियो के एक हिस्से को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है।

वीडियो में 3:20 पर नितिन गडकरी को ताली बजाते हुए देखा जा सकता है। 

निष्कर्ष

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को क्रॉप्ड (कटा हुआ) पाया है। संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध ओरिजिनल वीडियो में नितिन गडकरी को पीएम मोदी के भाषण पर ताली बजाते हुए देखा जा सकता है। 

दावा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संसद में दिए गए भाषण पर नितिन गडकरी ने ताली नहीं बजायी

दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स ने

सच – दावा भ्रामक है

Fact-Check : पाकिस्तान में पेट्रोल पंप फूंकने की पुरानी घटना का वीडियो, मीडिया ने हाल ही का बताया

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

2 years ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

2 years ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

2 years ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

2 years ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

2 years ago