कई मेन स्ट्रीम मीडिया संगठनों ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी डेविड मिलर की बेटी के निधन का गलत दावा किया. मिलर इस समय भारत का दौरा कर रही साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के साथ आए हैं. दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट की हेडलाइन दी ”भारत में सीरीज खेल रहे साउथ अफ्रीकी स्टार खिलाड़ी की बेटी का हुआ निधन” आर्काइव यहां देख सकते हैं.
दरअसल मिलर ने 8 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें वो एक बच्ची को गोद में लिए नजर आते हैं. उन्होने तस्वीर के साथ लिखा ”तुम्हारी कमी मुझे हमेशा बहुत परेशान करेगी. मैं तुम्हे बहुत बड़े दिल वाला मानता हैं. जबरदस्त पॉजिटिविटी और चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ अपनी यात्रा में तुमने हर व्यक्ति और चुनौती को गले लगाया. जीवन के हर क्षण में खुश रहने का तरीका तुमने मुझे बताया. इस यात्रा में तुम्हारा साथ पाकर मैं बहुत कृतज्ञ हूं. मैं तुम्हे बहुत प्यार करता हूं, RIP”.मिलर ने इसमें इस बात का कोई जिक्र नहीं किया कि ये बच्ची कौन है. इस पोस्ट के बाद से ये दावा वायरल हो गया कि मिलर की बेटी का निधन हो गया. इंडिया टीवी नें भी डेविड मिलर के इसी भावुक पोस्ट को ट्वीट करके दावा किया ”साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मिलर की बेटी का निधन हो गया”. आर्काइव
जी सलाम, डीएनए, न्यूज 24, दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी दावा किया गया कि डेविड मिलर की बेटी का निधन हो गया.
ये भी पढ़िए
सच क्या है ?
थोड़ी रिसर्च करने पर the southafrica.com नाम की वेबसाइट पर 9 अक्टूबर की एक रिपोर्ट मिली जिसमे बताया गया कि डेविड मिलर की एक फैन की मौत हुई है. जो उनके बहुत करीब थी.
‘Rev sportz’ के प्रिंसिपल कॉरेस्पॉंडेंट सुभियान चक्रवर्ती ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा ”ये देखकर हतप्रभ हूं. मिलर ने पहले भी इसके बारे में पोस्ट किया है. वो मिलर की फैन है.”
वहीं डेविड मिलर ने sports breeze के इंस्टाग्राम पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा ‘वो उऩकी बेटी नहीं है’
निष्कर्ष
क्रिकेटर डेविड मिलर की बेटी के निधन का दावा गलत है. मिलर की एक नन्ही फैन का निधन हुआ है जो काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थी. मिलर ने उसी फैन की तस्वीर और उसके बारे एक भावुक पोस्ट लिखा था
दावा-साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर की बेटी का निधन
दावा करने वाले- कुछ मीडिया संगठन
सच-दावा गलत है