बिहार चुनाव पूरे शबाब पर है. पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैलियों की शुरूआत हो गई है. इस बीच एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में सड़क पर ‘GO BACK MODI ‘ लिखा है. दावा किया जा रहा है कि ये बिहार चुनाव की तस्वीर है. बिहार के लोग इस बार बदलाव चाहते हैं. ऑरिजनल पोस्ट यहां देख सकते हैं.
फेसबुक पर इसे आप यहां, यहां भी देख सकते हैं. ट्विटर पर भी लोग इसे पोस्ट कर रहे हैं.
ट्विटर पर कुछ औऱ पोस्ट आप यहां भी देख सकते हैं.
शिवराज के खिलाफ प्रदर्शन की पुरानी वीडियो क्लिप को अभी की बताकर की जा रही है वायरल
बिहार में तीन फेस में चुनाव होने हैं .पहला फेस 28 अक्टबर को है. नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.
तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे जर्नलिस्ट मयूख घोष का 11 जनवरी 2020 का एक ट्वीट मिला जिसमें ये तस्वीर दिखाई दी. घोष के कैप्शन से पता चला कि ये तस्वीर कोलकाता की है. और जगह का नाम है ‘ESPLANADE’. ये भी जानकारी मिली कि रात भर छात्र यहां प्रदर्शन कर रहे थे.
इस ट्वीट से मिली जानकारी के आधार पर हमने कुछ की वर्डस की सहायता से गूगल सर्च कराया तो हमे टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट में 13 जनवरी को एक रिपोर्ट मिली जिसमें इसी से मिलती जुलती तस्वीर थी. रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी की दो दिन की कोलकाता यात्रा के दौरान नागरिकता कानून के विरोध मॆ कई छात्र संगठनों ने ये विरोध प्रदर्शन किया किया था. सड़क पर ‘GO BACK MODI ‘ लिखकर विरोध जताया था. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को गौर से देखने पर एक बिल्डिंग दिखाई देती है जिस पर लिखा है ‘METRO CHANNEL CONTROL POST HARE STREET POLICE STATION’
हमने इसी की-वर्डस से जब गूगल सर्च किया तो फरवरी महीने में साल 2019 की कई रिपोर्टस मिली जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां सीबीआई के खिलाफ धरना दिया था. नीचे ममता बनर्जी के घरने की तस्वीर के पीछे इस बिल्डिंग को आप देख सकते हैं. ‘Huffington post’ की वेबसाइट में ये तस्वीर छपी थी. रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. इससे साबित होताहै कि वायरल तस्वीर कोलकाता की है.
वेबसाइट ने तस्वीर के लिए ‘GETTY IMAGES’ को क्रेडिट दिया है.
बिहार चुनाव को लेकर वायरल सड़क पर ‘GO BACK MODI’ लिखी हुई तस्वीर बिहार की नहीं है. ये नागरिकता कानून के खिलाफ कोलकात में मोदी की यात्रा के दौरान की तस्वीर है. कोलकाता के में इसी साल जनवरी के महीने में ये तस्वीर ली गई थी.
दावा-बिहार चुनाव में सड़कों पर लोगों ने ‘GO BACK MODI’ लिखकर विरोध किया
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच –दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…