भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को दिल्ली में अस्पताल में भर्ती विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से मिली। पाकिस्तान से रिहा होने के बाद आधिकारिक रूप से भारत सरकार की तरफ से यह उनकी पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात के बाद एक ट्विटर हैंडल से रक्षा मंत्री को धन्यवाद करते हुए एक संदेश पोस्ट किया जाता है।
संदेश अंग्रेज़ी में है “Thank you for respecting me and looking at me mam @nsitharaman”. औऱ ट्विटर यूजर का नाम है @abhinandan_wc .
ऐसा बताया गया है जैसे विंग कमांडर अभिनंदन ने ट्वीट किया है। करीब 24 घंटे पहले इसे ट्वीट पोस्ट किया गया ।
ट्विटर पर विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर तमाम अकाउंट खोले गए गए हैं जो फर्ज़ी हैं। इनमें से कुछ के नाम हैं ‘@Abhinandan_wc’, ‘@_pilotiaf’, ‘@WC_Abhinandan’, ‘@AbhiNandan_WCdr’ । अकाउंट विंग कमांडर अभिनंदन के ही हैं ये भरोसा दिलाने के लिए नाम के साथ WC या IAF जोड़ा गया है। क्योंकि अभिनंदन के नाम से तो बहुत सारे लोग हो सकते हैं। WC मतलब विंग कमांडर और IAF का अर्थ इंडियन एयर फोर्स है।
ट्विटर पर ऐसा ही एक अकाउंट @iafAbhinandan के नाम से है जिसमें पाकिस्तान और इमरान खान की प्रशंसा करते हुए पोस्ट डाली जा रही हैं।
सरकार की तरफ से रविवार को ये पुष्टि की गई की रक्षामंत्री को किया गया ट्वीट फर्जी अकाउंट से है। इस पर कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने इसे सस्पेंड कर दिया है।
ट्विटर पर अभिनंदन के नाम से बनाए गए अकाउंट 27 फरवरी से बनना शुरू हुए। इसी दिन अभिनंदन ने मिग-21 से पाकिस्तान के विमान एफ-16 का पीछा करते हुए मार गिराया था। और खुद पाकिस्तान की सरहद में पहुंच गए थे। पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें वहां हिरासत में ले लिया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके नाम से फर्ज़ी अकाउंट बनने का सिलसिला शुरू हुआ। हमारी जांच में इनमें से कोई भी अकाउंट अभिनंदन का नहीं है।
आप सभी लोगों से अपील हैं कि सोशल मीडिया पर इस समय फेक न्यूज़ की भरमार है।किसी भी पोस्ट को बिना वेरिफाई किए शेयर औऱ फॉरवर्ड ना करें।खासकर पुलवामा के बाद भारत -पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर झूठी खबरें, वीडियो औऱ तस्वीर वायरल हो रहीं है। जिससे लोग कंफ्यूज़ होते हैं और गलत धारणाएं बनती हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी ये बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं।
दावा अभिनंदन ने अपने ट्विटर के ज़रिए रक्षा मंत्री को धन्यवाद कहा
दावा करने वाले – ट्विटर अकाउंट
दावे की सच्चाई- ये दावा गलत है। विंग कमांडर अभिनंदन के नाम से बनाए गए ट्विटर अकाउंट फर्ज़ी है।
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…