गुजरात बीजेपी ने मुंबई के फ्लाईओवर की तस्वीर को गुजरात के प्रस्तावित विकास मॉडल की बताया-FACT CHECK

गुजरात विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण 6 दिसम्बर को 58.68% वोटिंग के साथ सम्पन्न  हुआ और 8 दिसंबर 2022 को चुनाव का नतीजे आ चुके हैं। चुनाव का कोई भी चरण शुरू नहीं हुआ था तब बीजेपी के वेरीफाईड ट्विटर अकाउंट से 26 नवंबर 2022 को एक ग्राफिकल पोस्ट जिसमें बड़ी सी बिल्डिंग और चमचमाते फ्लाईओवर की तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की गई कि यह वर्तमान बीजेपी सरकार द्वारा गुजरात में बुनियादी ढांचे के विकास को दर्शाता है। बीजेपी गुजरात ने ट्विटर पर इसे शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा – “अत्याधुनिक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प(हिन्दी अनुवाद)”
शेयर किए गए ग्राफिकल पोस्टर में सबसे ऊपर किनारे पर लिखा है गुजरात बीजेपी का संकल्प पत्र. नीचे बीजेपी के किए वादे लिखे हैं जिसमें 3000 किलोमीटर का सर्कुलर पथ का निर्माण, पालनपुर से वलसाड और दाहोद से पोरबंदर के बीच कॉरिडोर निर्माण. सौराष्ट्र एक्सप्रेसवे हाईवे ग्रिड का विकास शामिल है.

गुजरात बीजेपी की इस पोस्ट को यहां फेसबुक पर भी देखा सकता। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने इसी पोस्टर को ट्वीट किया.

फेसबुक पर यह यहां , यहां और यहां पर भी देखने को मिला।

सच क्या है?

बीजेपी के द्वारा गुजरात के फ्लाईओवर की तस्वीर बताए जाने वाले दावे का सच जानने के लिए हमने इस तस्वीर से फ्लाईओवर के इस फ्रेम को बाहर निकाला और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें alamy.com वेबसाइट पर इस तरह कई तस्वीरें देखने को मिलीं।

Image credit: Alamy

वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण में बताया गया कि ये सभी तस्वीरें 2 नवंबर, 2014 को दिनोदिया पिक्चर्स द्वारा ‘सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड फ्लाईओवर, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत, एशिया’ कैप्शन के साथ अपलोड की गई थीं। हमनें इनकी तुलना बीजेपी के द्वारा शेयर की गई तस्वीर से की तो पाया कि तस्वीर में कोई अंतर नहीं है.

इसके बाद हमने गूगल पर ‘Santacruz Chembur Link Road Flyover, Mumbai, Maharashtra’ कीवर्ड्स के साथ सर्च किया इस दौरान हमें यह तस्वीर agefotostock.com पर भी दिखी। यह तस्वीर भी 2 नवंबर, 2014 को वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। इसमें यह भी बताया गया कि यह तस्वीर फोटोग्राफर हरि महिंदर द्वारा ली गई है।

Image Credit: agefotostock

‘Hari Mahidar Santacruz , Mumbai’ कीवर्ड से खोजने पर हमें यह तस्वीर Shutterstock की वेबसाइट पर भी देखने को मिली। 

Image Credit: Shutterstock

निष्कर्ष

indiacheck ने अपनी पड़ताल में पाया कि गुजरात बीजेपी और उसके नेताओं के द्वारा गुजरात की बताकर शेयर की जा रही फ्लाईओवर की ग्राफिकल तस्वीर मुंबई के 8 साल पुराने सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड फ्लाईओवर की है।

दावा – वर्तमान बीजेपी सरकार द्वारा गुजरात में बुनियादी ढांचे के विकास को दर्शाती फ्लाईओवर की ग्राफिकल तस्वीर 

दावा करने वाले-गुजरात बीजेपी, बीजेपी नेता

सच – दावा गलत है 

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago