हाथरस में कथित गैंगरेप पीड़ता के परिवार के साथ डॉक्टर राजकुमारी बंसल के रुकने पर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई झूठी तस्वीरें शेयर हो रहीं हैं. इस सिलसले में अब गोवा कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज प्रतिभा बोरकर की तस्वीर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यही वो कथित ‘फेक भाभी’ डॉक्टर राजकुमारी बंसल हैं जो पीड़िता के घर पर रुकीं थीं. ट्विटर यूजर जयप्रकाश शाह गोवा कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखते हैं. ‘’कांग्रेस का हाथ नक्सली के साथ पहचाने तो जाने #नकली गांधीनकलीभाभी’’
जयप्रकाश शाह को पीएम मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं. ऐसे ही एक और ट्विटर यूजर यही तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखते हैं ”फेक नक्सल भाभी जिसे प्रियंका गांधी ने हाथरस में गले से लगाया”
ट्विटर पर औऱ पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. इसी तरह फेसबुक पर भी ये वायरल है. कई यूजर्स ने तीन तस्वीरों को पोस्ट किया है. एक गोवा कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठी प्रतिभा बोरकर की है जिसे डॉक्टर राजकुमारी बंसल बताया जा रहा है. दूसरी डॉक्टर बंसल की हाथरस में परिवार के साथ बैठे हुए तस्वीर है. तीसरी तस्वीर प्रियंका गांधी की हाथरस में पीड़िता की मां को गले लगते हुए है. इन तीनो तस्वीरों के बारे में दावा किया जा रहा है कि वो एक ही महिला है जिसे प्रियंका गले लगा रहीं हैं. एक फेसबुक यूजर ने कैप्शन में लिखा ‘’ये नकली भाभी तो कांग्रेस के स्टेज पर बैठी है तो अब विश्वास हो गया आपको कि ये हाथरस में पूरी साजिश बंटी बबली और कांग्रेस की है’’
हमने हाल ही में प्रियंका गांधी से गले मिल रही महिला के बारे सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे का फैक्ट चेक किया था जिसमें ये साबित हुआ था कि ये महिला पीड़िता की मां है. हमारी रिपोर्ट को आप यहां पढ़ सकते हैं.
गोवा कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस की वायरल तस्वीर दरअसल दरअसल 29 सितंबंर 2019 की है. आप नीचे गोवा कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक पर प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो देख सकते हैं.जिसमें वही लोग बैठे हैं जो वायरल तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद बल्लभ, गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोदानकर और और प्रतिभा बोरकर बैठे हैं.
इसके बाद हमने एक वीडियो प्रेस कांफ्रेंस में बैठी महिला कांग्रेस नेता प्रतिभा बोरकर की फेसबुक प्रोफाइल पर भी मिला. आप नीचे उसे देख सकते हैं. ये वही वीडियो है जिसकी तस्वीर वायरल है
हाथरस की जिस महिला को नकली भाभी बताया जा रहा है उनकी कई तस्वीरे मीडिया मे हाथरस कवरेज के दौरान आ चुकी हैं. नवभारत टाइम्स अखबार में डॉक्टर बंसल का वीडियो और रिपोर्ट यहां देख सकते हैं. ये वीडियो डॉक्टर बंसल के जबलपुर पहुंचने के बाद का है. इस वीडियो में उऩसे पीड़िता के परिवार के घर पर रुकने पर हुए विवाद के बारे में सवाल किए जा रहे हैं. नीचे वीडियो का स्क्रीन शॉट है.
नीचे दोनों महिलाओं की तस्वीरों की तुलना भी देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर गोवा कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में बैठी महिला हाथरस की कथित नकली भाभी नहीं है. वो गोवा कांग्रेस की सोशल मीडिया की प्रभारी प्रतिभा बोरकर है. हाथरस में जिस महिला की बात हो रही है उनका नाम डॉक्टर राजकुमारी बंसल है औऱ वो जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नियुक्त हैं.
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…