वंदे भारत एक्सप्रेस का जब से उद्घाटन हुआ है तभी से समय-समय पर पशुओं के साथ टकराने की खबरें सामने आ रही हैं। कभी उसकी भिड़ंत भैंस के साथ होती है तो कभी गाय से। अब फिर एक बछड़े से टकराने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस खबर के साथ क्षतिग्रस्त वन्दे भारत की तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस की भिड़ंत एक बछ़ड़े से हुई।
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने भी ट्विटर पर वायरल तस्वीर साझा कर यही दावा किया। आर्काइव
अन्य ट्वीट्स –
फेसबुक पर वायरल दावे को यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
इस दावे का सच जानने के लिए हमने सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर डाला इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखने को मिलीं। 6 अक्टूबर 2022 को Deccan Herald में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसका शीर्षक है – “नई लॉन्च की गई मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत को मवेशियों के मारे जाने के बाद मामूली नुकसान हुआ है” .रिपोर्ट के साथ वही तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में रात भैंसों के झुंड से टकराने के बाद नई शुरू की गई मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मामूली क्षति पहुंची है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अहमदाबाद के पास सुबह करीब 11.15 बजे हुई इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, जब ट्रेन गांधीनगर जा रही थी और यह चार मिनट पहले अपने अंतिम गंतव्य पर पहुंच गई, उन्होंने कहा, तीन भैंसों की मौत हो गई।
इस रिपोर्ट में जो तस्वीर लगी है वह वायरल तस्वीर ही है। इसे द हिन्दू की रिपोर्ट में भी देखा सकता है।
इस तस्वीर में क्षतिग्रस्त वन्दे भारत एक्सप्रेस के आगे के क्षतिग्रस्त भाग को बिजनेस स्टैंडर्ड, इंडिया टुडे और द इकोनॉमिक टाइम्स की प्रकाशित रिपोर्ट में भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट में भी हमें क्षतिग्रस्त वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे के भाग की यह तस्वीर देखने को मिली।
हमें इस दुर्घटना का वीडियो वर्ज़न mirror Now के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में देखने को मिला। वीडियो में 0:15 टाइमस्टैम्प पर क्षतिग्रस्त वन्दे भारत की वायरल तस्वीर से इसकी तुलना देखी जा सकती है।
वायरल तस्वीर के साथ जो दावा किया जा रहा है वो सही नहीं है. तस्वीर पुरानी है जिसे दुर्घटना की नई खबर से जोड़ दिया गया है. घटना 17 नवंबर को मैसूर -बेंगलुरू-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ हुई जो अराकोणम के पास एक बछड़े से टकरा गई थी. कई अखबारों ने इस घटना को रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट के अनुसार मैसूर-बेंगलुरु-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को अराकोणम के पास एक बछड़े से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई।रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना के वक्त ट्रेन 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी। इसकी तस्वीर हम खोज पाने में सफल नहीं हुए. जबकि वायरल तस्वीर अक्टूबर के महीने में दुर्घटनाग्रस्त मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत की है.
हमारी जांच में ये साबित हुआ कि सोशल मीडिया यूजर्स जिस तस्वीर को हाल ही में मैसूर-बेंगलुरु-चेन्नई मार्ग पर क्षतिग्रस्त वन्दे भारत एक्सप्रेस की बताकर शेयर कर रहे हैं वह तस्वीर पुरानी है।
दावा – आज वंदे भारत एक्सप्रेस की भिड़ंत एक बछ़ड़े से हुई, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है।( क्षतिग्रस्त वन्दे भारत की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए)
दावा करने वाला – कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत एवं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स
सच – तस्वीर पुरानी है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…