पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया वह 100 साल की थी। मोदी की मां हीराबेन के निधन पर कई विदेशी नेताओं ने दुःख जताया। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने अपनी मां के निधन के बाद हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार अपना मुंडन कराया है।
ट्विटर यूजर्स का दावा –
इसके अलावा फेसबुक पर वायरल दावे को यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
सच क्या है ?
वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई जानने के लिए हमने ‘After the death of his mother, he got himself tonsured as per Hindu rituals’ कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें मुख्य धारा की मीडिया में प्रकाशित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्बंधित ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
हमनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फेसबुक प्रोफाइल को चेक किया। मोदी ने अपनी मां के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के अलावा नववर्ष 2023 पर शुभकामना संदेश प्रेषित किया है। इसके अलावा वायरल तस्वीर से सम्बंधित वहां पर कोई जानकारी नहीं है। ट्विटर पर भी कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च पर डाला। इस दौरान हमें reddit पर उपलब्ध एक यूजर की 2 साल पुरानी एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो तस्वीरों का एक फोटो कोलाज मिला, जिसमें पहली तस्वीर मुंडन की है और दूसरी जो वायरल तस्वीर की हूबहू कॉपी है लेकिन इसमें मोदी का मुंडन नहीं किया गया। इस फोटो कोलाज में दोनों तस्वीरों की तुलना की गई है। यूजर ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा भी है कि, “भारत के लोगों ने पीएम मोदी की तस्वीर को एडिट कर दिया है।”
यह संकेत पाकर कि वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है हमनें पड़ताल जारी रखी। यांडेक्स पर सर्च करने पर हमें Deccan Herald की 2 दिसंबर 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर मिली जो वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती है।
तस्वीर में मोदी ने वहीं वेशभूषा पहनी है जो वायरल तस्वीर में नजर आ रही है लेकिन इसमें मुंडन नहीं हुआ है।
तो फिर प्रधानमंत्री मोदी की ओरिजनल तस्वीर कब की है ?
पीएम मोदी की ओरिजनल तस्वीर कब की है यह पता लगाने के लिए हमने ओरिजनल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि यह तस्वीर 15 दिसंबर 2017 को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली, भारत में शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर के अंदर मीडिया से बात करते हुए ली गई थी।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी को संसद भवन के बाहर आते हुए उसी वेशभूषा में देखा जा सकता है।
इसी कैप्शन के साथ ओरिजनल तस्वीर की तरह एक फोटो alamy.com पर भी देखी जा सकती है।
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लेटेस्ट वीडियो खोजा। हमें उनके यूट्यूब चैनल पर हाल ही एक वीडियो मिला जिसमें वह 108 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को सम्बोधित करते हुए देखे गए लेकिन यहां पर उन्होंने मुंडन नहीं कराया है। इसी ऑरिजनल तस्वीर को फोटोशॉप्ड किया गया है.
निष्कर्ष
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में प्रधानमंत्री मोदी की वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। पीएम की ओरिजनल तस्वीर 15 दिसंबर 2017 को शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर के अंदर मीडिया से बात करते हुए ली गई थी। इस तस्वीर को फोटोशॉप्ड किया गया है. ऑरिजनल तस्वीर से उऩके सिर, दाढ़ी और मूंछ के बालों को हटा दिया गया है.
दावा – पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी के निधन के बाद हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार अपना मुंडन कराया है
दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स
सच – दावा ग़लत है