राहुल गाधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक और तस्वीर वायरल है. तस्वीर में राहुल गांधी खाना खाते हुए दिखाई देते हैं. सामने कुछ प्लेट्स रखी हैं. एक प्लेट में नॉनवेज जैसा कुछ रखा है. और एक ग्लास है जिसमें शराब के रंग का कोई पदार्थ है. तस्वीर शेयर करके ये दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी शराब पी रहे हैं और नॉनवेज खा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने तंज किया ”तपस्वी तपस्या में लीन”
इसी तरह का दावा और कैप्शन तमाम लोगों ने किया
फेसबुक पर भी ये तस्वीर वायरल है.
दीपिका पादुकोण की तीन साल पुरानी तस्वीर पठान फिल्म से जोड़कर वायरल
तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वरिष्ठ पत्रकार परनजॉयगुहा ठकुराता का एक ट्वीट मिला जो उन्होने हरियाणा में राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा में मिलने के बाद किया था. इस ट्वीट में राहुल गांधी की खाते हुए बिल्कुल वैसी ही तस्वीर दिखाई दी. फर्क सिफ इतना था कि ग्लास में शराब की जगह दूध की तरह का कोई पदार्थ था. और नॉनवेज की जगह सारी प्लेट्स में वेजिटेरियन चीजे थीं. जिनमें ड्राई फ्रूट्स और मखाने दिखाई देते हैं. गुहा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा ‘ये पूरी तरह से संयोग था कि आज सुबह पंजाब जाने के रास्ते में भारत जोड़ो यात्रा मिली. कुछ संघर्ष के बाद करनाल से कुछ किलोमीटर दूर एक ढाबे में राहुल गांधी से मुलाकात हुई जहां वो खाना खा रहे थ. हमने राजनीति, अर्थशास्त्र और भारत के अमीरों के बारे में बात की’
नीचे वायरल और ऑरिजनल तस्वीर की तुलना देख सकते हैं.
राहुल गांधी की यात्रा पिछले साल 10 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. कश्मीर में ये यात्रा खत्म होगी.
राहुल गांधी की खाने की तस्वीर हरियाणा के करनाल के पास एक ढाबे की है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो यहां कुछ देर के लिए रुके थे. वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है. ऑरिजनल फोटो में ना तो राहुल गांधी नॉनवेज खा रहे हैं और ना ही शराब का ग्लास उनके सामने रखा है.
दावा- राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नॉनवेज और शराब परोसा गया
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…